IND VS IRE: भारतीय टीम इस समय WTC final खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया (Team India) का यहां खिताबी मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला है। खिताबी मुकाबले के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को 1 महीने के लिए क्रिकेट से आराम दिया जाएगा. इसके बाद 12 जुलाई से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) अगस्त में आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्य कैसे होंगे, आइए जानते हैं संभावित टीम के बारे में।
Team India की B टीम आयरलैंड के खिलाफ खेल सकती है
भारतीय टीम (Team India) इस साल अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। जिसका ऐलान आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड पहले ही कर चुका है। यह सीरीज 18 से 23 अगस्त तक खेली जाएगी। वर्ल्ड कप और एशिया कप के बिजी शेड्यूल के चलते बीसीसीआई इस सीरीज के लिए भारत की बी टीम भेज सकता है।
इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जाएगी। इस सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जिसके चलते शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है.
पृथ्वी शॉ हो सकते हैं उपकप्तान
वहीं उपकप्तान के तौर पर पृथ्वी शॉ नजर आ सकते हैं। पृथ्वी शॉ आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय बी टीम (Team India) की कप्तानी करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है। हालांकि आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान जल्द हो सकता है.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक डागर, पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), मोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, आकाश मधवाल और अर्शदीप सिंह