AUSvsIND, MATCH REPORT: कप्तान विराट कोहली की इस बड़ी गलती की वजह से 66 रनों से भारतीय टीम हारी
Published - 27 Nov 2020, 12:23 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 374 रन बनाए। जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया को 66 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम के कप्तान एरोन फिंच और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से शानदार शतक देखने को मिला। मैच में एरोन फिंच ने 124 गेंद में 114 रन और स्टीव स्मिथ ने 66 गेंद पर 105 रन बनाए। टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने 76 गेंद पर 69 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो लगभग सभी खिलाड़ियों से खराब गेंदबाजी देखने को मिली।
भारतीय टीम के ओर से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, शमी ने 10 ओवर में 59 रन खर्च किए और 3 विकेट झटके। वहीं बुमराह ने 10 ओवर में 73 रन, सैनी ने 10 ओवर 83 और चहल ने 10 ओवर में 89 रन खर्च किए। तीनों गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।
भारत को मिली करारी हार
ऑस्ट्रेलिया के 374 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद टीम के कप्तान कोहली और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। जिसकी वजह से टीम को मैच में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम की ओर से धवन (74) और हार्दिक (90) सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो जोश हेजलवुड को 3 विकेट और एडम जंपा को मैच में 4 विकेट मिला। मैच के दौरान कोहली का जल्दबाजी करना टीम को भारी पड़ा।
इस दिन खेले जाएगा दूसरा वनडे मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार 29 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीम के लिए सीरीज जीतने के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर भारतीय टीम इस मैच में हरती है तो टीम के लिए सीरीज में जीतने की उम्मीद खत्म हो सकती है। टीम इंडिया चाहेगी की उकबले में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें।
Tagged:
शिखर धवन विराट कोहली भारत और आस्ट्रेलिया