नागपुर टेस्ट के बाद उठी अश्विन-जडेजा को बाहर करने की मांग, पूर्व खिलाड़ी ने बोला - "अब उनकी कोई जरूरत नहीं है"
Published - 13 Feb 2023, 06:39 AM

Table of Contents
नागपुर टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को पारी और 132 रन से हराकर 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में 1-0 से बढ़त ले ली है. नागपुर टेस्ट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया की दो पारियों और भारत की एक पारी के 30 विकेट में 24 विकेट स्पिनरों ने चटकाए. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच में 7 जबकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 8 विकेट लिए।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 जबकि नाथन लॉयन ने 2 विकेट लिए. हालांकि अश्विन और जडेजा की जोड़ी मर्फी और लियोन से ज्यादा घातक साबित हुई और मैच भारत ने तीसरे ही दिन अपने नाम कर लिया. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश (Dodda Ganesh)ने टीम इंडिया को एक सलाह दी है.
क्या कहा डोडा गणेश ने?
भारत के पूर्व खिलाड़ी डोडा गणेश ने कहा है कि भारतीय टीम अगर रविचंद्रन अश्विन के बिना भी खेले तो भी ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकती है. डोडा गणेश ने कहा, “भारत के पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. भारत अश्विन और जडेजा दोनों को आराम दे दें तो भी भारत सीरीज जीत सकता है. भारत अक्षर पटेल, वाशिगंटन सुंदर और कुलदीप यादव के साथ खेलकर भी सीरीज जीत सकता है."
गणेश ने आगे कहा, “मैं दोहराता हूं, इस ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास भारत की स्पिन तिकड़ी के खिलाफ कोई प्लान नहीं हैं और वह एक भी टेस्ट नहीं जीतेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्पिनर्स के सामने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाएगी और भारत यह सीरीज 4-0 से जीतेगा”.
क्या अक्षर और कुलदीप हैं श्रेष्ठ विकल्प?
डोडा गणेश ने बेशक कहा है कि, भारतीय क्रिकेट टीम अश्विन और जडेजा के बिना भी ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकती है लेकिन सवाल ये है कि क्या अक्षर और कुलदीप की जोड़ी जडेजा और अश्विन की बेहतर विकल्प है. शायद नहीं, जडेजा और अश्विन भारतीय टीम को दाएं और बाएं हाथ की गेंदबाजी का विकल्प उपलब्ध कराते हैं साथ ही दोनों ने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाजी से भी भारत को मैच जिताया है.
वहीं बात अक्षर और कुलदीप की करें तो इस जोड़ी के पास अश्विन और जडेजा की तुलना में अनुभव कम है साथ ही दोनों ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. जो गेंदबाजी कंबीनेशन के लिहाज से ठीक नहीं है. बल्लेबाजी क्षमता इन दोनों में है लेकिन अश्विन और जडेजा की तरह नहीं. इसलिए क्षमता के बावजूद फिलहाल अक्षर और कुलदीप जडेजा और अश्विन का विकल्प नहीं हो सकते.
कौन है डोडा गणेश?
डोडा गणेश भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं. भारत की तरफ से 4 टेस्ट और 1 वनडे खेलने वाले गणेश ने टेस्ट में 5 जबकि वनडे में 1 विकेट लिए हैं. घरेलू क्रिकेट वे कर्नाटक की तरफ से खेला करते थे. संन्यास के बाद गणेश राजनीति, खेल और मनोरंजन की दुनिया में समान रुप से सक्रिय हैं.
Tagged:
Ravichandran Ashwin ravindra jadeja Border-Gavaskar trophy ind vs aus