क्रिकेट के खेल में हार-जीत तो लगी ही रहती है। टूर्नामेंट कोई भी हो उन्हें सिर्फ जीत की ही तलाश रहती है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चैंपियनशिप का आयोजन करवाती है। सीमित ओवरों में उसे विश्वकप कहते हैं तो पांच दिन के खेल में टेस्ट चैम्पियनशिप खेली जाती है। जिसका पहला संस्करण न्यूजीलैंड ने जीत लिया है और दूसरा संस्करण इंग्लैंड-इंडिया की सीरीज से शुरू भी हो चुका है।
ICC टूर्नामेंट्स को जीतने की ख्वाइश सभी टीमों को होती है। लेकिन, खिताब तो सिर्फ एक ही टीम के हाथ में आ पाता है। अभी तक क्रिकेट इतिहास में कुल 12 क्रिकेट विश्वकप, 8 चैम्पियन्स ट्रॉफी, 6 टी20 विश्वकप और एक टेस्ट चैम्पियनशिप खेला जा चुका है। आज हम ऐसे में बात करेंगे उन टीमों की जिन्होंने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं।
इन सभी टीमों के नाम हैं सबसे ज्यादा ICC ट्रॉफियों में जीत
5. पाकिस्तान (79 जीत)
1992 में इमरान खान की अगुआई में क्रिकेट विश्वकप अपने नाम करने वाली पाकिस्तान की टीम ने वैसे तो हर एक विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बाद वो दोबारा फिर कभी यह खिताब अपने नाम नहीं कर सके। हालांकि इस टीम ने 2009 में टी20 विश्वकप जरुर अपने नाम किया है। इन सभी ICC टूर्नामेंट्स का अगर आंकलन किया जाए तो इस टीम ने अभी तक कुल 148 मैच खेले हैं, जिनमें से उनके खाते में 79 मैचों में जीत तो 63 हार दर्ज हुई हैं।