IND vs ZIM: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी संपन्न भी नहीं हुई है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसकी घोषणा बीसीसीआई ने शनिवार, 30 जुलाई की रात की थी. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की चोट के बाद भी वापसी हुई वहीं है. वहीं कप्तानी की कमान एक बार फिर शिखर धवन को सौंपी गई है. इससे पहले शिखर को विंडीज दौरे पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी सौंपी गई थी.
ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, बुमराह जैसे दिग्गजों को रेस्ट दिया गया है. हालांकि एक बार फिर सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी की है और इस दौरे पर कई खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर नजरअंदाज कर दिया गया है..
1. पृथ्वी शॉ
जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया लेकिन, विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की फिर से अनदेखी की गई है. रूतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी को बार-बार मौका दिया जा रहा है, जबकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी नहीं मिल रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शॉ को क्यों नहीं. उन्हें आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया था. इसके बाद से वो लगातार स्क्वॉड से बाहर चल रहे हैं.
चयनकर्ता लंबे समय से शॉ जैसे घातक सलामी बल्लेबाज को नजरअंदाज कर रहे हैं. दरअसल, उन्हें इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. लेकिन, जिस तरह से उन्हें बार-बार टीम इंडिया से बाहर किया गया है, उससे लगता है कि चयनकर्ता अब उन पर भरोसा नहीं करना चाहते. स्थानीय क्रिकेट और आईपीएल में अपने बल्ले से कहर बरपा चुके शॉ को टीम से बाहर होते देख फैंस भी काफी नाराज हैं. क्योंकि महज 22 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता को साबित कर चुके इस खिलाड़ी के करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.
Comments are closed.