IND vs WI: टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-11 से जडेजा हुए बाहर
Published - 02 Aug 2022, 03:45 PM

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा महामुकाबला कुछ ही देर में वॉर्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है. सोमवार को खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हराने के बाद कप्तान निकोलस पूरन एंड कंपनी को मनोबल हाई होगा और लगातार तीसरे मैच को जीतने के लिए कैरेबियाई टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. जबकि दूसरे मुकाबले में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में आज के मैच में जीत के साथ वापसी करना चाहेंगे. यानी कि मंगलवार को हो रहे इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होनी तय हैं.
हालांकि मैच के आगाज से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए वॉर्नर पार्क में उतरे थे. इस दौरान दोनों (IND vs WI) की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर भारत ने पहले चुनी गेंदबाजी
दरअसल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक इस श्रृंखला के 2 मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं. तीसरा मुकाबला भी कुछ ही देर में खेला जाना है. हालांति इसके टाइमिंग में जरूर बदलाव किया गया है. क्योंकि दूसरा मैच सोमवार की रात 11 बजे शुरू हुआ था और तीसरे मैच में किसी भी तरह का गैप नहीं है. इसलिए मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने वाला था. लेकिन, अब ये रात साढे 9 बजे शुरू हो रहा है.
आज के इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और निकोलस पूरन के बीच कांटे की टक्कर होना तय है. क्योंकि दोनों ही टीमें (IND vs WI) अपना 1-1 मैच गंवा चुकी हैं. ऐसे में जीत के इरादे से दोनों ही उतरेंगी. मैच शुरू होने में कुछ मिनट ही बाकी रह गए हैं. उससे पहले दोनों कप्तानों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया, जो रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ तीसरे मैच में उतरी हैं दोनों IND vs WI टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, डॉमिनिक डॉर्क्स, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय.
Tagged:
IND vs WI Nicholas Pooran Rohit Sharma