WI vs IND: फ्लोरिडा में होने वाले मैच के वीजा समस्या का हुआ समाधान, रोहित शर्मा की इंजरी पर भी आया बड़ा अपडेट

Published - 04 Aug 2022, 07:24 AM

Florida T20Is- India, WI obtain US visas after Guyana President's intervention

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मैच में इंडियन टीम ने जीत के साथ ही 2-1 से बढ़त बना ली है. इसके बाद सीरीज के आखरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाने थे. लेकिन कई दिनों से वीजा मिलने में हो रही अनिश्चितता के चलते दोनों ही मैच के आयोजन की स्थिति साफ़ नहीं थी.

इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबरों की माने तो खिलाडियों के वीजा की परेशानी अब खत्म हो चुकी है और अब दोनों ही टीमों के सभी खिलाडियों और सपोर्ट स्टाफ को अपने यूएस वीजा मिलने के बाद गुरुवार को फ्लोरिडा के लिए रवाना होना है. हम बता दें की सीरीज (WI vs IND) के आखरी दो मैच फ्लोरिडा में 6 अगस्त और 7 अगस्त को होंगे.

गुयाना सरकार ने किया काम आसान

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार गुयाना सरकार ने खिलाडियों के वीजा से जुड़े मामले में अपनी ओर से कोशिश की है और खिलाड़ियों के वीजा से जुड़ी मुश्किल का हाल निकाल लिया है. दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ के भी वीजा पर अब मुहर लग गयी है. वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने भी गुयाना के प्रेसिडेंट इरफ़ान अली का शुक्रिया करते हुए लिखा, 'यह महामहिम द्वारा एक समय से लिया गया और प्रभावशाली राजनायिक प्रयास था.'

14 खिलाड़ियों को नहीं मिला था वीजा

Rahul Dravid And Rohit Sharma

पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 14 खिलाड़ियों को WI vs IND सीरीज की वजह से अमेरिका जाने के लिए जरूरत वीजा नहीं दिया गया है. ऐसे में गुयाना सरकार के प्रयास के बाद सभी खिलाड़ी 2 अगस्त को हुए तीसरे मैच के बाद सभी लोग गुयाना के जॉर्ज टाउन स्थित यूएस एम्बेसी गये. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे.

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा, आर. आश्विन, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी जिनको यात्रा की अनुमति मिल गयी है वो अभी तक मियामी पहुँच चुके हैं. इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों का वीजा अब मंजूर हो गया है वो भी गुरूवार तक मियामी पहुँच कर टीम से जुड़ेंगे.

रोहित शर्मा की फिटनेस से जुड़ी अपडेट भी आई सामने

WI vs IND

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार यह बात भी काफी हद तक साफ़ हो गयी है की रोहित शर्मा आगामी दोनों मैचों (WI vs IND) में टीम के साथ जुड़े रहेंगे. वार्नर पार्क में खेले गये तीसरे मैच में रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से रोहित शर्मा को पवेलियन लौटना पड़ा था जिस वजह से आगामी दोनों मैच में उनके उपलब्ध होने पर संदेह था. हम बता दें की मैच में 5 गेंदों पर 11 रन बनाकर भारतीय कप्तान कमर में दर्द की वजह से मैदान से बाहर चले गये थे. टीम इंडिया ने मैच में जीत के साथ सीरीज (WI vs IND) में 2-1 की बढ़त बना ली है.

Tagged:

IND vs WI WI vs IND WI vs IND 4th T20
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.