IND vs SL: टॉस जीतकर दसुन शनाका ने चुनी पहले बल्लेबाजी, चहल समेत प्लेइंग-XI से इन 3 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर
Published - 12 Jan 2023, 08:27 AM

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. जबकि मेहमान टीम की कोशिश यही रहेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर 1-1 से बराबरी करे. कुछ ही देर में इस मैच की शुरूआत होनी है लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. टॉस के लिए दोनों (IND vs SL) कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया, जो श्रीलंका के पक्ष में गिरा. ऐसे में टॉस जीतकर दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
IND vs SL: टॉस जीतकर श्रीलंका ने किया बल्लेबाजी का फैसला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/IND-vs-SL-2023.webp)
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों सीरीज खेली जा रही है. हिटमैन ने पहले मुकाबले में शानदार कप्तानी करने के साथ-साथ 83 रनों की धुआंधार पारी भी खेली थी. इस मुकाबले को भारत ने 67 रनों से अपने नाम किया था.
वहीं आज यानी 12 जवनरी को दूसरे वनडे पर भी फैंस की निगाहें जमी रहने वाली हैं. क्योंकि पहले मैच में भले ही मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन, अंत तक इस दसुन शनाका ने जीत की लड़ाई लड़ी थी. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी.
हालांकि मैच के आगाज से पहल टॉस के लिए दोनों (IND vs SL) कप्तानों को ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर बुलाया गया. इस दौरान दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया जो श्रीलंका के पलड़े में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान दसुन शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
इस मुकाबले की प्लेइंग-XI की बात करें तो दोनों टीमें कुछ बड़े बदलावों के साथ उतरी हैं. दोनों की प्लेइंग इलेवन में देखें तो 3 मैच विनर खिलाड़ी बाहर हुए हैं. जिसमें चहल से लेकर दिलशान मधुशंका का नाम शामिल है. वहीं सूर्या-ईशान जैसे खिलाड़ियों को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है.
इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों (IND vs SL) टीमें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-design-31.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर