IND vs SL

भारतीय टीम के हाथों टी20 सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका (IND vs SL) एकदिवसीय सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला गुवहाती के बासपारा स्टेडियम में 10 जनवरी को खेला जाएगा। मंगलवार को खेले जाने वाला ये मैच श्रीलंकाई टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से काफी अहम होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है…..

IND vs SL: ये सलामी जोड़ी मचा सकती है तहलका

IND vs SL

भारत (IND vs SL) के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए कप्तान दासुन शनाका पाथुम निसांका को भेज सकते हैं। पाथुम अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत खूब सारे रन बटोरने का दमखम रखते हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। वहीं, उनका साथ देने के लिए कुसल मेंडिस मैदान पर आ सकते हैं।

इन दोनों ने दूसरे टी20 मुकाबले में भी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। पाथुम और कुसल के बीच पहली विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई थी। इस सलामी जोड़ी की मदद से ही श्रीलंकाई टीम भारत को शिकस्त देने में सफल हुई। हालांकि तीसरे मैच में ये कुछ खास कमाल नहीं कर सके और छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हुए। ऐसे में अब कप्तान को उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

मध्यक्रम में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

charith asalanka

पहले वनडे मुकाबले के लिए श्रीलंका (IND vs SL) के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका और अविष्का फर्नेंडो नजर आ सकते हैं। हालांकि श्रीलंका टीम का मिडिल ऑर्डर पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था। धनंजया और असलंका ने क्रमशः 22 और 19 रन की पारी खेली, जबकि अविष्का महज एक ही रन जोड़ सके थे। मेहमान टीम का मिडिल ऑर्डर भारत के खिलाफ पूरी ही टी20 सीरीज खराब प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिया है। जिसके बाद अब कप्तान को उम्मीद होगी कि पहले एकदिसवसीय मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाज भी अपने प्रदर्शन का दम दिखाए।

IND vs SL: फिनिशर की भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी!

IND vs SL

अगर श्रीलंका टीम के फिनिशर की बात करें तो इस रोल में कप्तान दासुन शनाका खुद नजर आ सकते हैं। भारत के खिलाफ टी20 दूसरे कप्तान ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल टीम के लिए जीत हासिल की थी। टीम के मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद दासुन ने कई बार टीम को जीत दिलाई है। वहीं, उनके साथ इस रोल में वानिंदु हसरंगा उतर सकते हैं। हालांकि पूरी टी20 सीरीज हसरंगा बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं।

ये खिलाड़ी आ सकते हैं गेंदबाजी करते नजर

IND vs SL: धोनी का चेला ही बना टीम इंडिया के लिए काल, सीरीज जीतने के लिए शनाका चलेंगे आखिरी चाल, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

अगर पहले वनडे मैच (IND vs SL) में श्रीलंका के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका और कसुन रजिता पर भरोसा जता सकते हैं। इनके अलावा खुद कप्तान दासुन को तेज गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है। वहीं, स्पिनर्स के तौर पर टीम के पास वानिन्दु हसरंगा और महेश थीक्षणा का विकल्प मौजूद होगा। टी20 सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंकाई टीम का बॉलिंग डिपार्टमेंट बुरी तरह से पिटा था। जिसके बाद अब वह इस शानदार वापिस कर पहला ओडीआई मैच जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

IND vs SL: पहले वनडे मुकाबले के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-XI

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो , दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।