IND vs SL: नए साल का आगाज भारतीय टीम ने श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में जीतकर किया है. हार्दिक पंड्या की आगुआई वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक रोचक मुकाबले में मात दी है. वहीं अब श्रृंखला का दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. जहां भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी. तो वहीं श्रीलंका यह मैच जीत 1-1 से सीरीज़ में बराबरी करना चाहेगी. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है.
IND vs SL: पिच रिपोर्ट
एमसीए स्टेडियम की पिचें काली मिट्टी की बनी हैं, जिस पर स्पिन गेंदबाजी को अक्सर मदद मिलती है. एमसीए स्टेडियम में विकेट शुरू में बल्लेबाजी के अनुकूल होती है, लेकिन यह गुणवत्तापूर्ण स्पिन गेंदबाजी को भी सहायता प्रदान करती है. वहीं अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों में रिकॉर्ड के अनुसार, पुणे की विकेटों पर पीछा करने वाली टीम को फायदा होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ सकती है.
IND vs SL: मैच के दौरान
भारत और श्रीलंका (IND vs NZ)) के बीच पुणे में खेले जाने वाले सीरीज़ के दूसरे मैच में अगर मौसम की बात करें तो, मैच के दौरान मौसम अच्छा रहने वाला है. आसमान में हल्का-हल्का बादलों का ढकाव भी देखने को मिल सकता है.
मैच वाले दिन पुणे का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. जबकि ह्यूमिडिटी 46 प्रतिशत होगी. वहीं 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवा चलेगी. जबकि वेदर डॉट कॉम की माने तो 10 प्रतिशत बारिश होने के आसार हैं.
Comments are closed.