IND vs SL: श्रीलंका T20 सीरीज से पहले BCCI ने फैंस को दिया झटका, मैच देखने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

Published - 12 Dec 2022, 08:04 AM

IND vs SL: श्रीलंका T20 सीरीज से पहले BCCI ने फैंस को दिया झटका, मैच देखने के लिए देने होंगे ज्यादा...

बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारत की जमीन पर खेली जाएगी, इसलिए श्रीलंका टीम इन श्रृंखलाओं के लिए भारत आएगी।

इस दौरे का आगाज 3 जनवरी 2023 को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर होगा। वहीं, सीरीज के शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने वानखेड़े में श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले टी20 मैच के लिए टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है।

IND vs SL: MCA T20 मैच के लिए करेगा टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी

wankhede stadium pitch report

दरअसल, शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को एमसीए की एपिक्स काउंसिल की बैठक हुई। इस काउंसिल में हुई बातचीत के बाद महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ये निर्णय लिया कि श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले की टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई खबर के मुताबिक एमसीए टिकट की कीमतों में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने वाला है। वानखेड़े में आखिरी बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 6 दिसंबर 2019 को खेला गया था। इसी वजह से एमसीए ने टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला किया। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि,

"टी20 मुकाबले का आयोजन करने की कीमत बढ़ गई है। इसलिए हमें जनता के लिए टिकट की कीमतों में थोड़ी वृद्धि करने की आवश्यकता महसूस हुई। एमसीए के क्लबों और डॉनर्स (7,000) के लिए (सब्सिडी वाली) टिकट की कीमतें समान रहेंगी।"

IND vs SL: जानिए वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

IND vs SL

श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 3 जनवरी 2023 से टी20 सीरीज के साथ होगी। इस दिन वानखेड़े में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। जबकि दूसरे मुकाबले का 5 जनवरी को एमसीए स्टेडियम और तीसरे का 7 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजन किया गया है।

राजकोट में आखिरी टी20 मैच खेलने के बाद दोनों टीमें राजकोट से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी, जहां पर 10 जनवरी को बासपारा क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। 12 जनवरी को ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के लिए श्रीलंका से भिड़ेगा। वहीं, दोनों टीमों ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में तीसरे वनडे के लिए आमने-सामने होगी।

Tagged:

IND vs SL 1st T20 2022 team india mca stadium IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.