BCCI ने फैंस को दिया बड़ा तोफहा, श्रीलंका सीरीज में स्टेडियम में मिलेगी दर्शकों को एंट्री

Published - 22 Feb 2022, 11:52 AM

Team India

BCCI: श्रीलंका के खिलाफ भारत पहला टी20 मैच फरवरी 24 को खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के बचे हुए दो मैच 26 फरवरी और 27 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस मैच में भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं होंगे। श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय दर्शकों को BCCI ने एक तोफ़हा दिया है।

BCCI ने दिया फैंस को बड़ा तोफहा

BCCI

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाना है। टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है और बाकी के दो मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसी बीच BCCI ने क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।

ये खुशखबरी यह है कि 50% दर्शक अब अपने मनपसंद क्रिकेटर को स्टेडियम में जा कर देख सकते है। हां आपने सही सुना, BCCI ने 50% दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। हाल ही में लखनऊ में चुनाव चलने के कारण वहां दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं है। लेकिन टी20 सीरीज के दूसरे मैच से दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच देख सकते हैं।

BCCI ने किया टीम का ऐलान

BCCI

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला फरवरी 26 को और दूसरा फरवरी 27 को खेला जाएगा। इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू हो गई है। इन मैच में केवल 50 प्रतिशत दर्शक ही शामिल हो सकते हैं। दर्शकों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने वाले कई प्लेयर्स को जगह मिली है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की निगाह सीरीज जीतने पर होंगी। इससे पहले रोहित की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 3-0 से और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीती थी। तीनों ही सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया था।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20 टीम

T20

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान

Tagged:

kl rahul Virat Kohli Rohit Sharma team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.