IND vs SL 3rd T20 Toss Update

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में से एक इस मैदान में मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए उतरे। जहां टॉस का सिक्का श्रीलंकाई कप्तान दसुन शानका के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करेगी श्रीलंका टीम

भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) इस सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला बीते दिन इसी ग्राउन्ड में खेला गया था। अब तीसरे टेस्ट टी20 मैच में परिस्थितियों को भांपते हुए श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। लिहाजा टीम इंडिया के इस मैच में एक बार फिर रन चेज करती हुई नजर आएगी। श्रीलंका कप्तान ने टॉस जीतकर कहा कि वे इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे।

IND vs SL तीसरे T20I में 4 बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया

IND vs SL: तीसरे T20I में टॉस जीतकर श्रीलंका टीम करेगी बल्लेबाजी, प्लेइंग में 4 बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया

टीम इंडिया पहले 2 मैचों में ही भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। ऐसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को इस मैच में मौका देने का निर्णय लिया है इसके चलते टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मैच में 4 बदलावों के साथ उतर रही है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को दूसरे टी20 मैच के दौरान सिर में चोट लग गई थी।

जिसके चलते उन्हें इस मैच से बाहर किया गया है।  इसके अलावा रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आवेश खान को प्लेइंग XI में जगह दी गई है। वहीं अगर बात की जाए श्रीलंका टीम की तो 2 लगातार मैच में हारने के बाद मेहमान टीम ने पिछले मैच के मुकाबले 2 बदलाव किए हैं।

दोनों देशों की प्लेइंग XI

भारत – रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आवेश खान।

श्रीलंका – पथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (w), जेनिथ लियानागे, दसुन शनाका (c), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, जेफरी वेंडरसे, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।

पिच रिपोर्ट

IND vs SL: तीसरे T20I में टॉस जीतकर श्रीलंका टीम करेगी बल्लेबाजी, प्लेइंग में 4 बदलावों के साथ उतरी टीम इंडिया

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की इस मैदान में लगातार भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) सीरीज का 2 दिनों में ये दूसरा मुकाबला होने वाला है। लेकिन इस मैच के लिए दूसरी पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले मुकाबले से पहले मैदान में बारिश हो रही थी। जिसकी वजह से गेंद तेजी से बल्ले पर आ रहा था। लेकिन आज के मुकाबले से पहले धर्मशाला में धूप खिली है, लिहाजा पिच रूखी होगी।

मोहाली क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से ही हाई स्कोरिंग पिच रही है। टी20 के लिहाज से इस मैदान पर कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस मैच से पहले पिच पर हल्की घास देखी जा सकती है। 20 ओवर के मैच में इस ग्राउन्ड का औसतन स्कोर 170 से 175 के बीच में रहता है।