India opt to bat

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs SA) टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना तीसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी ये मैच जीत जाती है तो भारत सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी। वहीं मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस प्रक्रिया हुई। टॉस का सिक्का उछकर भारत के पलड़े में गिरा। जिसके बाद रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

IND vs SA: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Team India- ind vs sa-icc t20 wc 2022

रविवार यानी 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मुकाबला खेला जा रहा है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। दरअसल, भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना और भी बढ़ जाएगी।

वहीं मैच के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने टॉस का सिक्का उछाला, जोकि भारत के ही पलड़े में जाकर गिरा। टॉस जीतकर रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि हिटमैन ने इस अहम मुकाबले में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अक्षर पटेल की जगह इस मैच के लिए टीम में युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा को शामिल किया।

IND vs SA मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs SA

भारत की प्लेइंग-XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-XI: क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रूसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी।