IND vs PAK- Pakistani Fans Angry Reactions

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 अक्टूबर रविवार को आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर 12 स्टेज का एक हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जिसमें अंत में जीत भारत की हुई. भारतीय टीम की इस अविश्वसनीय जीत का जश्न सिर्फ मेलबर्न में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है.

हालांकि जब मोहम्मद नवाज़ के अंतिम ओवर में भारत को 3 गेंदों में 13 रनों की दरकार थी, तो उन्होंने विराट को एक फुल टॉस गेंद डाली जो उनकी कमर के आसपास आई. विराट ने उस गेंद पर छक्का जड़ दिया. जिसके बाद अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दिया. ऐसे में अंपायर के इस फैसले पर काफी विवाद चल रहा है. पाकिस्तानी फैन का मानना है कि वह नो बॉल थी. जिसके चलते वह सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर “चीटिंग का ट्रेंड चला रहे हैं.

IND vs PAK: पाकिस्तानी फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड किया “चीटिंग”

Mohammad Nawaz-Virat Kohli-IND vs PAK- ICC T20 WC 2022

आपको बता दें कि आखिरी ओवर भारतीय पारी का मोहम्मद नवाज़ डाल रहे थे. जिसमें भारत को जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे. शुरुआती 3 गेंदों में नवाज़ ने सिर्फ 3 रन दिए और हार्दिक पंड्या को आउट भी किया.

इसके बाद जब भारत को 3 गेंदों में 13 रन चाहिए थे, तो स्ट्राइक पर विराट कोहली थे. जिनको नवाज़ ने कमर के आसपास फुल टॉस गेंद डाली. जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया. इतना ही नहीं बल्कि गेंद को थोड़ा उप्पर देख मैदानी अंपायर ने उसे नो बॉल करार भी दिया.

वहीं अब अंपायर Marais Erasmus के इस फैसले से पाकिस्तानी फैन काफी ज़्यादा नाराज़ हैं. उनका मानना है कि कोहली ने शॉट पिच से आगे आकर खेला था. ऐसे में अब अपनी बात को सही साबित करने के लिए पाक टीम के फैंस ट्विटर पर “चीटिंग” शब्द ट्रेंड कर रहे हैं. उनका मानना है कि भारत चीटिंग से यह मुकाबला (IND vs PAK) जीता है. हालांकि वहीं इंडियन फैंस पाकिस्तानी यूज़र्स की चुटकी लेते हुए भी नज़र आ रहे हैं. तो आइये ऐसे में एक बार यूज़र्स के रिएक्शंस पर नज़र डालते हैं.

यहां देखें यूज़र्स के रिएक्शन: