IND vs PAK - Toss Update Super 4 Asia Cup 2022

IND vs PAK: आज यानि 28 अगस्त की रात को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़ने वाले महासंग्राम का गवाह बनने वाला है। एशिया कप 2022 के दूसरे ही मैच में पड़ोसी मुल्क आमने-सामने होने वाले हैं। ऐसे में दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें भारत-पाक की भिड़ंत पर टिकी हुई है।

अब से कुछ ही देर पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछला गया, जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अब से थोड़ी ही देर में भारतीय समयानुसार ठीक 7:30 बजे भारत-पाक मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी

भारत और पाकिस्तान की मुलाकात 10 महीने पहले टी20 विश्वकप में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुई थी। जहां पाकिस्तान ने किसी भी वर्ल्डकप के मैच में पहली बार टीम इंडिया को मात दी थी। 10 विकेटों से मिली हार का जख्म गहरा और अभी भी ताजा है। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत आबकी बार पाकिस्तान से बदला लेने की नीयत से उतरने वाला है। वहीं पिछली जीत के आत्मविश्वास से लबरेज पाकिस्तान इस बार भी फतेह करने के इरादे से उतरेगा।

IND vs  PAK हेड टू हेड (T20I)

IND vs PAK Head to Head - Asia Cup 2022

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट की जंग सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहती है, दोनों ही देशों में इस खेल को लेकर गजब का जुनून दिखाई देता है। जिसका संचार खिलाड़ियों पर भी होता है, लिहाजा भारत-पाक का क्रिकेट मैच किसी आम मुकाबले से कहीं बढ़कर है। टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल से लेकर पिछले साल के टी20 विश्वकप की कई यादें फैंस ने दिल और दिमाग में छाई हुई है।

बात की जाए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अबतक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों की तो अबतक इन दोनों टीमों का आमना-सामना 9 बार हुआ है, जिसमें से टीम इंडिया ने 7 बार जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान के पक्ष में नतीजा सिर्फ 2 बार गया है। लेकिन आखिरी बार पाक टीम ने 10 विकेटों से एकतरफा जीत हासिल की थी, जिसके बाद से भारत को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी।

IND vs PAK मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs PAK Asia Cup 2022

भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तानी टीम – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।