IND vs PAK - Toss Update Super 4 Asia Cup 2022

IND vs PAK: एशिया कप 2022 का मंच एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत के लिए तैयार है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 में क्वालिफ़ाई करने के बाद दो क्रिकेट के जुनूनी पड़ोसी मुल्कों की क्रिकेट टीमें एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकने वाली है। इससे पहले हुई मुलाकात में हार्दिक पांड्या का ऑल राउंड प्रदर्शन ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी थी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछला गया था, जहां पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार अब से कुछ ही देर बाद ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी PAK

भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए से क्वालिफ़ाई करने के बाद सुपर-4 में आई है। इससे पहले 28 अगस्त को हुई भिड़ंत में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हार थमाई थी। अब दूसरी मुलाकात से पहले दोनों ही टीमें चोटिल खिलाड़ियों के चलते चिंता में है, भारत के रवींद्र जडेजा तो वहीं पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

IND vs PAK हेड टू हेड (T20I)

IND vs PAK

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट की जंग सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहती है, दोनों ही देशों में इस खेल को लेकर गजब का जुनून दिखाई देता है। जिसका संचार खिलाड़ियों पर भी होता है, लिहाजा भारत-पाक का क्रिकेट मैच किसी आम मुकाबले से कहीं बढ़कर है। टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल से लेकर पिछले साल के टी20 विश्वकप की कई यादें फैंस ने दिल और दिमाग में छाई हुई है।

बात की जाए भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अबतक हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों की तो अबतक इन दोनों टीमों का आमना-सामना 10 बार हुआ है, जिसमें से टीम इंडिया ने 8 बार जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान के पक्ष में नतीजा सिर्फ 2 बार गया है। पिछले रविवार को भी भारतीय टीम ने 5 विकेटों से जीत हासिल की रही, ऐसे में अबकी बार भी भारत का पलड़ा ही भारी नजर आने की संभावना है। हालांकि पाकिस्तान अपना पिछला मुकाबला हांग-कांग से 155 रनों के बड़े मार्जिन से जीता है, ऐसे में नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है।

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Rohit Sharma and Babar Azam are all smiles at the toss, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, August 28, 2022

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज।