चंद मिनटों में बिक गए IND vs PAK मैच के सारे टिकेट, 23 अक्टूबर को होगा महामुकाबला
Published - 07 Feb 2022, 10:04 AM

Table of Contents
IND vs PAK: क्रिकेट की दुनिया के 2 सबसे चिर-प्रतिद्वंदी, भारत और पाकिस्तान के बीच का हर एक मुकाबला, वर्ल्ड कप के मुकाबले की ही तरह होती है. दोनों ही टीमें कभी भी एक दूसरे के खिलाफ हारना नहीं चाहती हैं. अभी हाल में हुए T20 World cup 2021 के पहले लीग मुकाबलें (IND vs PAK) में पाकिस्तान ने भारतीय टीम (Team India) को 10 विकेट से एक करारी शिकस्त देकर, वर्ल्ड कप में चले आ रहे लगातार 12 हार के सिलसिले को रोक दिया. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें वर्ल्डकप के मैच में भिड़ने के लिए तैयार हैं.
चंद मिनटों में बिक गए भारत और पाकिस्तान के मैच का टिकट
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच होने मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार करते रहते हैं. क्योंकि दोनों देशों के बीच चले आ रहे राजनितिक विवादों के कारण यह टीमे पिछले कई सालों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.
दोनों ही टीम अब आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) में ही एक दूसरे से भिड़ती हैं. यही वजह है कि हर बार भारत और पाकिस्तान के मैच के टेलीकॉस्ट के दौरान टीआरपी के नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं. इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के टिकट हर बार चंद मिनटों में बिक जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
23 अक्टूबर को होगी दोनों टीमों की भिडंत
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली T20 World cup 2022 में 23 अक्टूबर को विश्व क्रिकेट की 2 सबसे चिर-प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना होना है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne cricket ground) पर खेला जाएगा. इस मैच के टिकट जैसे ही आम जनता के लिए उपलब्ध हुए, वैसे ही पूरे टिकट बिक गए. चंद मिनटों के अंदर सभी टिकट बिक चुके थे और अब बाकी फैंस को अपने घर में टीवी पर ही इस रोमांचक मैच का आनंद उठाना होगा.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का शेड्यूल
पहला मैचः भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्तूबर, मेलबर्न
दूसरा मैचः भारत बनाम ग्रुप ए की उपविजेता, 27 अक्तूबर, सिडनी
तीसरा मैचः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30 अक्तूबर, पर्थ
चौथा मैचः भारत बनाम बांग्लादेश, दो नवंबर, एडिलेड
पांचवां मैचः भारत बनाम ग्रुप बी की विजेता, मेलबर्न
Tagged:
IND vs PAK T20 World Cup 2021 team india T20 World Cup 2022 Melbourne cricket ground