Hardik Pandya took 3 wickets

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जारी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 148 रनों का लक्ष्य दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इस महासंग्राम में दोनों पड़ोसी मुल्क और चिर-प्रतिद्वंदी टीमें 10 महीने के बाद एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरीं है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पाक टीम को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, जहां मोहम्मद रिजवान ने 43 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 147 रनों के संयुक्त स्कोर तक पहुंचाया।

भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में बाबर आजम को चलता किया

IND vs PAK

IND vs PAK मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाने का जिम्मा उनके कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के कंधों पर था। लेकिन बाबर इस चुनौती का सामना करने में कामयाब नहीं हो पाए, पहले ओवर में रिजवान को खासा परेशान करने के बाद भुवी कुमार ने आखिरकार तीसरे ओवर में बाबर आजम को सिर्फ 10 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया था।

इसके बाद नंबर-3 पर आए फखर जमान(10) ने रिजवान का साथ निभाते हुए दूसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की। लेकिन पावरप्ले के आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर आवेश खान ने जमान को पवेलियन की राह नापने पर मजबूर कर दिया।

IND vs PAK: मोहम्मद रिजवान और इफ्तीखार अहमद ने संभाली पाक की पारी

Iftikhar Ahmed and Mohammad Rizwan run between the wickets, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, August 28, 2022

महज 42 रन के संयुक्त स्कोर पर पाकिस्तान के 2 मुख्य बल्लेबाज दोबारा ड्रेसिंग रूम में पहुंच चुके थे, एक छोर पर मोहम्मद रिजवान(43) जुझारू पारी खेलते हुए भारत के आग उगलते हुए गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। ऐसे में उनका साथ निभाने का जिम्मा इफ्तीखार अहमद(28) ने उठाया, दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर साझेदारी भुनाना शुरू किया। लेकिन रनों की गति तेज नहीं होने के कारण लगातार दबाव बढ़ रहा था। 13वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने अटैक में आते ही अहमद का विकेट लिया।

हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर में कराई भारत की वापसी, 147 रनों पर सिमटा पाक

Image

इसके बाद आया हार्दिक का वो ओवर जिसने मुकाबले की रूप रेखा को पलट कर रख दिया। पांड्या ने 15वें ओवर में बैक टू बैक मोहम्मद रिजवान और खुशदिल शाह(9) को आउट पाकिस्तान पर लगाम लगाने का काम किया। अपने कोटे के 4 ओवर में भारतीय ऑल राउंडर ने महज 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार गेंदबाजी का मुजायर करते हुए महज 26 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में जोड़े। जिसके चलते पाकिस्तान 147 रन बनाने में कामयाब हो पाई, लिहाजा भारत IND vs PAK मैच को जीतने के लिए 148 रनों की दरकार होगी।