IND vs PAK: 3 महीने में 5 बार हो सकता है भारत और पाकिस्तान का सामना, जानिए कब और कहां हो सकती है भिड़ंत
Published - 06 Aug 2022, 05:41 PM

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिडंत पर दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पूरी दुनिया की नज़र रहती है. मैदान के बाहर रिश्ते बेहतर ना होने की वजह से दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ सिर्फ आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलते हैं. हाल ही में एशिया कप 2022 के शेड्यूल को जारी किया गया और इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच कब होगी भिड़ंत यह भी साफ़ हो गया है.
वैसे तो अभी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में एक ही बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी लेकिन अगर सब सही रहता है तो उम्मीद है की दोनों देशों के बीच आपको 3 महीने के भीतर 5 मुकाबले देखने को मिल सकते है. तो आइये जानते है कब और कहां भारत-पाक एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं.
एशिया कप में होगी IND vs PAK की पहली भिडंत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/IND-vs-PAK.jpg)
हाल ही में जारी किये गये एशिया कप 2022 के कार्यक्रम में आपको भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही देशों के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. इस महा-मुकाबले के बाद एशिया कप का शेड्यूल इस तरह से बनाया गया है की 4 सितम्बर को एक बार फिर से आपको इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बार फिर से मुकबला देखने को मिलेगा.
बता दें की एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) ने इस बार कार्यक्रम जो जारी किया है जिसमें 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जिसमें ग्रुप स्टेज पर हर टीम ओ ग्रुप की बाकी दोनों टीमों से मुकाबला करना है. जो टीम ग्रुप में टॉप पर होंगी वो सुपर 4 में जायेंगे. तो पूरी उम्मीद है की एक बार फिर आपको भारत और पाकिस्तान के बीच और मुकाबला देखने को मिले.
इसके अलावा दोनों टीमों की शानदार फॉर्म को देखते हुए इस बात की पूरी उम्मीद है की दोनों ही टीमों के बीच फाइनल भी खेला जा सकता है. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है लेकिन भारत और पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी नजर आता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होंगे एक बार फिर आपने सामने
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/IND-vs-PAK.webp)
दरअसल दोनों टीमें आखरी बार टी20 वर्ल्ड में एक दुसरे के खिलाफ मैदान में उतरी थी जहां पर टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप इतिहास में पहले बार पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हराया था. अब 23 अक्टूबर को सुपर 12 के मैचों में एक बार फिर से इंडिया और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.
इसके बाद इस बात से शायद की कोई भारतीय या पाकिस्तानी फैन नहीं होगा जो इनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को नकार सके. मुकाबला थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता ही की विश्व कप में सेमी फाइनल में भी एक बार दोनों टीमों के बीच एक और महामुकाबला देखने को मिले.
बता दें की भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीज़न को साल 2007 में खिताबी जीत हासिल कर चुका है और अब लगभग 14 साल बाद एक बार फिर से ख़िताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. पाकिस्तान की टीम भी एक बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है.
Tagged:
IND vs PAK Asia Cup 2022