इन 3 खिलाड़ियों ने भारत-पाकिस्तान की जर्सी में खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, एक रह चुका है रणजी ट्रॉफी का चैंपियन

Published - 25 Aug 2022, 05:34 PM

Abdul Hafeez Kardar-Gul Mohammad-Amir Elahi-IND vs PAK

IND vs PAK: क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राइवलरी पूरे विश्वभर में मशहूर है. दर्शकों में इस महामुकाबले के लिए हमेशा ही उत्साह बना रहता है. दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते ना होने और राजनीतिक तनाव के चलते सिर्फ एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही एक दूसरे के साथ दोनों टीमें (IND vs PAK) क्रिकेट खेलती हुई नज़र आती हैं. जिसके चलते भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच की उत्साह दर्शकों के बीच दूसरे मैचों के मुकाबले हमेशा अधिक होती है.

ऐसे में अब एक बार फिर 28 अगस्त 2022 को एशिया कप में भारत-पाक (IND vs PAK) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगी. जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 3 खिलाड़ी ऐसे में भी रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं? नहीं, तो आइये आपका उनसे परिचय कराते हैं.

1) अब्दुल हफ़ीज़ करदार

Abdul Hafeez Kardar

पाकिस्तान क्रिकेट के "पिता" कहे जाने वाले अब्दुल हफ़ीज़ करदार 1947 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह 1946 में अब्दुल हफ़ीज़ के नाम से भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. वहीं बंटवारे के बाद हफ़ीज़ पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नज़र आए. 1952 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी. उन्होंने बतौर कप्तान 23 मुकाबले खेले हैं.

जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अलावा उस समय टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली हर एक टीम को हराया था.अगर अब्दुल हफ़ीज़ करदार के टेस्ट करियर की बात करें, तो इन्होंने खेले गए 26 मुकाबलों में 5 अर्धशतक के बदौलत 927 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाज़ी करते हुए अब्दुल ने 21 विकेट झटके थे. वर्ष 1996 में पाकिस्तान के लाहौर में इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया था.

2) आमिर इलाही

Amir Elahi

पूर्व क्रिकेटर आमिर इलाही भी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्होंने भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का भी प्रतिनिधित्व किया है. आमिर इलाही ने अपने करियर में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से एक उन्होंने भारत के लिए जबकि 5 पाकिस्तान के लिए भी खेले हैं. ग़ौरतलब है कि उन्होंने एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ (IND vs PAK) भी खेला है.

आमिर इलाही ने भारत के लिए पहला और आखिरी टेस्ट मैच सन 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. वह रणजी ट्रॉफी में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने 1946-47 के सत्र में बड़ोदा को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत के खिलाफ (IND vs PAK) मद्रास में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए आमिर इलाही ने आखिरी विकेट के लिए ज़ुल्फ़िकार अहमद के साथ मिलकर 104 रनों की ज़बरदस्त साझेदारी की थी. जिसमें आमिर ने महत्वूर्ण 47 रन बनाए थे.

वहीं अगर आमिर इलाही के टेस्ट करियर की बात करें तो इन्होने खेले गए 6 टेस्ट मुकाबलों में कुल 82 रन और 7 विकेट झटके हैं.

3) गुल मोहम्मद

Gul Mohammad A Indian Born Cricketer Who Also Played Cricket For Pakistan - गुल मोहम्मद: पाकिस्तान में पैदा हुआ वह क्रिकेटर जिसने हिंदुस्तान की ओर से खेला मैच - Amar Ujala Hindi

दायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज़ गुल मोहम्मद भी अंतरराशीय क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों के लिए खेलते हुए नज़र आए हैं. उन्होंने अपने करियर में खेले गए 9 टेस्ट मैच में से 8 भारत के लिए खेले हैं जबकि 1 पाकिस्तान के लिए. वह दाहिने हाथ के मीडियम गेंदबाज़ भी थे. इतना ही नहीं बल्कि वह कवर्स के एरिया के कमाल के फील्डर भी थे.

गुल ने सिर्फ 17 वर्ष की आयु में 1938-39 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में नॉर्थन इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी क्लास नॉर्थन इंडिया त्रिकोणिय टूर्नामेंट में दिखाई थी. जब उन्होंने मुस्लिम्स के लिए खेलते हुए हिंदूस के खिलाफ ज़बरदस्त 95 रन की पारी खेली थी.

असल मायनो में 1942 में मोहम्मद अपने करियर में उचाईयों की तरफ बढ़ना शुरू हुए थे. उन्होंने उस साल रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए खेलते हुए वेस्टर्न इंडिया के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था. गुल मोहम्मद ने 1946-1956 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 9 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 205 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी झटके.

Tagged:

Pakistan Cricket Team indian cricket team International Cricket
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.