Team India vs New Zealand के बीच 17 नवंबर को T20I सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें (IND vs NZ) अपने टी20 विश्व कप अभियान के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगी, जहां वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ जीत दर्ज करना चाहेंगी। तो आइए आपको इस मैच से पहले सभी जानकारी बताते हैं। कैसा रहने वाला है मौसम व पिच का हाल और संभावित इलेवन में होंगे कौन से खिलाड़ी।
नए कप्तान-कोच के साथ उतरेगी Team India

T20 World Cup 2021 में भारत के अभियान के साथ ही रवि शास्त्री और विराट कोहली का युग भी खत्म हो गया है। अब टीम इंडिया राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के अंडर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। नए कप्तान व कोच टीम सफलतापूर्वक अपने कार्यकाल की शुरुआत करना चाहेंगे। वहीं विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
इसके अलावा टीम में युजवेंद्र चहल की भी वापसी हो गई है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय ही है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल और रोहित की जोड़ी टीम इंडिया को किस मुकाम पर पहुंचाती है।
टिम साउथी के नेतृत्व में खेलेगी New Zealand

न्यूजीलैंड की कमान टी20आई सीरीज में टिम साउथी के हाथों में होगी, क्योंकि केन विलियमसन इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में यकीनन ये टीम के लिए मुश्किल होने वाला है, क्योंकि भारतीय टीम को घर पर हराना वैसे ही मुश्किल होता है और अब टीम का इन फॉर्म बल्लेबाज भी उपलब्ध नहीं है, जो टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेल सकता है।
हालांकि कीवी टीम की गेंदबाजी इकाई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को मैच जिताना चाहेगी। वहीं अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल पर काफी दारोमदार रहने वाला है। ये मुकाबला जीतना न्यूजीलैंड के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि वह टी20 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर आ रही है, इस जीत से टीम को काफी आत्मविश्वास मिलेगा।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?

बुधवार को IND vs NZ की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं। अब यदि मौसम की बात करें, तो भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है, लेकिन राजस्थान में अभी गुलाबी ठंड शुरु हुई है। 17 नवंबर में जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। वहीं तापमान 26-13 डिग्री तक रह सकता है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 29 प्रतिशत रहने वाली है।
कैसा रहेगा पिच का हाल?
17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मैच से पहले एक अधिकारी ने कहा, पिछले दो दिन की स्थिति को देखें तो यहां जयपुर में पहली पारी में ही ओस गिर सकती है, जिससे टॉस जीतकर मिलने वाला फायदा काफी हद तक कम हो जाएगा।
यह टी20 मुकाबला है इसलिए इस विकेट पर काफी रन बनने की उम्मीद की जा सकती है। इस मैदान पर अब तक टी20 क्रिकेट में 200 का आंकड़ा पार नहीं हुआ है।
हैड टू हैड
ओवर ऑल दोनों के बीच कुल 17 टी-20 मैच हुए हैं। इनमें से भारत को 6 और न्यूजीलैंड के 9 मैचों में जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं। दोनों टाई मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 2 में भारत को और 3 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। हेड टू हेड में तो कीवी टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में काफी खतरनाक साबित हो सकती है।
कहां देख सकते हैं?

IND vs NZ का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन

T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम।