IND vs NZ Live: T20 World Cup 2021 के खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, भारत (India vs New Zealand) दौरे पर आई है। जहां, IND vs NZ के बीच 17 नवंबर से 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। ये दोनों ही सीरीज काफी रोमांचक होने वाली हैं और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज के मैच आप कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं।
कब- कहां देख सकते हैं IND vs NZ Live का मैच?

IND vs NZ के बीच 3 T20I व 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20आई सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा। ये मैच (IND vs NZ) भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच (IND vs NZ Live) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
India vs New Zealand: किसका पलड़ा रहेगा भारी?

IND vs NZ के बीच T20I Series का पहला मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 टी-20 मैच हुए हैं। इनमें से भारत को 6 और न्यूजीलैंड के 9 मैचों में जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं। दोनों टाई मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 2 में भारत को और 3 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है।
हेड टू हेड में तो कीवी टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में काफी खतरनाक साबित हो सकती है। भारत को भारत में किसी भी फॉर्मेट में हराना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है। बताते चलें, भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी, जबकि कीवी टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
Team India vs New Zealand: पहले T20I मैच में दांव पर होंगे ये 8 रिकॉर्ड, | IND vs NZ: दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम,