327837494 716682803398063 3579712005718119561 n

भारत और न्यूजलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहार बाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ी ही मश्क्त के बाद शानदार जीत मिली। इस जीत के बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस मैच की घटिया पिच को लेकर अपना गुस्सा फोड़ रहे है। इस मुकाबले का महौल टी20 कम टेस्ट जैसा ज्यादा प्रतीत हो रहा था। इसी बीच फैंस अपने गुस्से को सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे है और अलग-अलग प्रकार के कमेंट कर खराब पिच की आलोचना कर रहे है।

मुश्किल से जीता भारत

IND vs NZ 2nd T20 Live Match ball by ball update india vs new zealand lucknow | IND vs NZ: आखिरी ओवर में टीम इंडिया को नसीब हुई जीत, 100 रन के

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ की पिच पर खेला गया। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। इससे पहले कीवी टीम ने भारत के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 100 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे बनाने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजो के पसीने छूट गए थे। भारत ने यह लक्ष्य 19.5 में ओवर में हासिल किया।

पूरे मुकाबले के दौरान बल्लेबाज इतनी घटिया पिच पर चौके और छक्के लगाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। लेकिन, सूर्या के चौके बाद टीम इंडिया को इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत नसीब हुई। इसके बाद भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर इस पिच की जमकर बुराई कर रहे है और ट्रोल करते हुए अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाए दे रहे है।

फैंस ने पिच को किया ट्रोल