न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर पर मंडराया खतरा, बंद हो जाएंगे टीम इंडिया के दरवाजे

Published - 02 Feb 2023, 12:39 PM

न्यूज़ीलैंड सीरीज के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर पर मंडराया खतरा, बंद हो जाएंगे टीम इंडिया के दरवाजे
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टी20 मैचों सीरीज का समापन हो चुका है. टीम इंडिया ने यह सीरीज हार्दिक पांड्या की नेतृत्व में 2-1 से अपने नाम कर ली है. वहीं विश्व कप से पहले इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया था.

जिनके पास अपने नाम को साबित करने का पूरा मौका था. वहीं हम इस लेख में 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है. ऐसे में इस सीरीज के बाद इस खिलाड़ियों के करियर पर खतरा मंडराने लगा है. चलिए जानते हैं इस प्लेयर्स के बारे में.

1. ईशान किशन

Ishan Kishan

इस लिस्ट में पहला श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम शामिल है. ईशान को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. लेकिन वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.

ईशान किशन भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली गई टी20 सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ने 3 मैच की टी20 सीरीज में सिर्फ 24 रन ही बनाए. जिसमें दूसरे टी20 में 19 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट की गाज उन पर गिर सकती है.

2. हर्षल पटेल

Harshal Patel

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं चुना गया था. इंजरी के बाद पटेल पूरी तरह से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसमें वह कुथ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.

उन्हें एक मैच में शामिल किया गया था. जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए थे. यहीं वजह की चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई तरजीह नहीं दी. उनक खराब प्रदर्शनकी वजह से उनका करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है.

3. युजवेन्द्र चहल

Yuzvendra Chahal

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. हालांकि चहल को विकेट टेकिंग गेंदबाज के रूप में जाना जाता है, लेकिन वह इन दिनों अपनी फिरकी का जलवा दिखा पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.

चहल को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान वह 3 विकेट लेने के बाद गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए. श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि भविष्य में टीम इंडिया के दरवाजे चहल के लिए बंद हो सकते हैं.

यह भी पढ़े: सरफराज खान से पहले टीम इंडिया में डेब्यू करेगा यह खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजों की कुटाई कर ठोके 610 रन

Tagged:

ISHAN KISHAN IND vs NZ 2023 Yuzvendra Chahal harshal patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.