IND vs NZ 2021: मुंबई के एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों के एक भारी अंतर से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर भी अपना कब्ज़ा कर लिया है. साथ ही साथ भारतीय टीम ने टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर भी अपना कब्ज़ा कर लिया. मैच समाप्त होने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन को 35,000 रुपए डोनेट किए. यह राशि सराहना के रूप में भेंट की गई है.
कोच राहुल द्रविड़ ने चलाया है ये चलन
मैच के बाद ग्राउंड्समैन को सराहना राशि देने की शुरुआत भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए (IND vs NZ) पहले टेस्ट मैच के दौरान की थी. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ग्रीन पार्क के ग्राउंड स्टाफ को 35,000 रुपए का दान दिया था. शिव कुमार की अध्यक्षता में कानपुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्पोर्टिंग पिच तैयार करके दी थी.
अब भारतीय टीम ने उस चलन को आगे बढाते हुए वानखेड़े के ग्राउंड्समैन को 35,000 रुपए डोनेट किए. यह राशि सराहना के रूप में भेंट की गई है क्योंकि मुंबई का पिच ऐसा तैयार नहीं किया गया था कि तीन दिन के अंदर ही समाप्त हो जाए.
भारतीय टीम ने हासिल की एकतरफा जीत
IND vs NZ पहले मैच में हारती-हारती बची न्यूजीलैंड की टीम से दुसरे मैच में एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. मैच शुरू होने से पहले ही न्यूजीलैंड को कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के बाहर होने से एक काफी बड़ा झटका लगा. मैच (IND vs NZ) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) के शानदार 150 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 325 रन बनाए.
एजाज़ पटेल (Ajaz Patel) ने पारी में सभी 10 विकेट हासिल कर इतिहास रचा. जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी केवल 62 रनों पर ही सिमट गयी. कप्तान लाथम (Tom Latham) के अलावा काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ही दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त हासिल हुई. विराट ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देने के बजाए दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल सा लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर से काफी निराशाजनक रहा. और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रनों पर ही सिमट गयी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.