IND vs NZ: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इतने विकेट से मुकाबला जीत लिया. वहीं इस जीत के साथ भारत ने श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है.
ऐसे में अब सीरीज़ का आखिरी मुकाबला निर्णायक होने वाला है. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर दूसरे T20I में पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया था. जोकि उनके हित में जाता हुआ नजर नहीं आया. हालांकि आइये जानते है कि लखनऊ में हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले (IND vs NZ) में क्या-क्या घटा
IND vs NZ: शानदार रही भारतीय टीम की गेंदबाज़ी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I में टीम इंडिया की गेंदबाज़ी सांतवे आसमान पर ही. खासकर स्पिनर्स ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कोहराम मचाया. हालांकि अंत में आकर अर्शदीप सिंह ने भी अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए.
जिसमें भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह रहे. जिन्होनें सिर्फ 2 ओवर में 2 विकेट झटके. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर को भी 1-1 सफलता मिली. वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज़्यादा नाबाद 19 रन कप्तान मिचेल सैंटनर ने बनाए.
IND vs NZ: 6 विकेट से जीता भारत ने मुकाबला
दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 120 गेंदों में 100 रनों की दरकार थी. ग़ौरतलब है कि टीम इंडिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही. दोनों सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ईशान किशन सस्ते में आउट हो कर वापसी पवेलियन लौट गए थे. लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर के बीच अच्छी साझेदारी हुई.
जिसके चलते भारत 6 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हुए यह मुकाबला जीत गई. भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन इस पारी में सूर्यकुमार यादव(26) ने बनाए. वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज़ माइकल ब्रेसवेल रहे. जिन्होनें 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट झटका.
सूर्यकुमार यादव की यह समझदारी आई टीम इंडिया के काम
गौरतलब है कि लखनऊ की इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा, ऐसे में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था. 100 रन के लक्ष्य में टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बावजूद सूर्यकुमार यादव ने खूंटा गाड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत की दहलीज पर कराई। उन्होंने 31 गेंदों में 26 रन बनाए जो की अंत में निर्णायक साबित हुआ.
यह भी पढ़े: VIDEO: लाइव मैच में ईशान ने छोड़ा कैच, तो हार्दिक को आई पंत की याद, दिया ये अजीब रिएक्शन
Comments are closed.