IND vs NZ: टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग-XI में शॉ को फिर किया नजरअंदाज, तो इन 2 मैच विनर को दिया मौका
Published - 27 Jan 2023, 01:18 PM

वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम (IND vs NZ) का सूपड़ा साफ करने का होगा। शुक्रवार यानी 27 जनवरी से दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अब से कुछ ही देर में इस मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। वहीं, इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जहां हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया।
IND vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी
वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम और न्यूज़ीलैंड का आमना-सामना तीन मैचों की टी20 सीरीज में होने जा रहा है। इस सीरीज का आगाज 27 जनवरी से रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला खेलकर होगा। वहीं, अब से कुछ ही देर में इस मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले हार्दिक पांड्या और मिशेल सैंटनर को टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर बुलाया गया। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वह भारत की झोली में जाकर गिरा। लिहाजा कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IND vs NZ: ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसमें पृथ्वी शॉ को जगह नहीं दी है। हालांकि, फैंस इस उम्मीद के साथ बैठे हुए थे कि इस मैच में हार्दिक उन्हें जगह दे देंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ और अब उन्हें पहले टी20 मुकाबले में बेंच पर बैठना पड़ेगा। शॉ की लंबे समय की बाद भारतीय टीम में एंट्री हुई है। लेकिन वह अंतिम ग्यारह में जगह पाने में नाकामयाब हुए।
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड टीम: फिन ऐलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरेल मिचेल, माईकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
Tagged:
Mitchell Santner IND vs NZ 2023 IND vs NZ हार्दिक पांड्या indian cricket team मिचेल सेंटनर hardik pandya team india IND vs NZ T20 2023