IND vs NZ: शिखर धवन के साथ ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, जानिए पहले मैच में केन विलियमसन किसे देंगे मौका

Published - 24 Nov 2022, 11:53 AM

IND vs NZ: शिखर धवन के साथ ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, जानिए पहले मैच में केन विलियमसन किसे देंग...

IND vs NZ: शिखर धवन के साथ ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, जानिए पहले मैच में केन विलियमसन किसे देंगे मौका∼

नेपियर में टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया का कारवां ऑकलैंड जा पहुंचा है। ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ वनडे मैच खेल टीम एकदिवसीय सीरीज का आगाज करेगी। टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी, जिसके बाद अब टीम वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करना चाहेगी। दूसरी ओर कीवी टीम भी दौरे की पहली जीत दर्ज करने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। चलिए ऐसे में जानते हैं कि पहले वनडे मैच में दोनों टीम की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है....

IND vs NZ: पहले वनडे मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

भारत

IND vs NZ

भारतीय टीम की तरफ से न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल (Shikhar Dhawan and Shubman Gill) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है। क्योंकि शिखर और धवन अपने आक्रामक अंदाज में बड़ी पारी खेलने के आदि है। टीम के नियमित सलामी बल्लेबाजों की गैर-मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी मैदान पर तहलका मचा सकती है। पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी बहुत ही बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस मैच में उनके बल्ले से रन देखने को मिलेंगे।

न्यूज़ीलैंड

IND vs NZ

वहीं न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए फिन एलेन और डेवन कॉन्वे को (Devon Conway and Finn Allen) की जोड़ी आ सकती है। कीवी टीम के ये दोनों सलामी बल्लेबाज ताबड़तोड़ शुरुआत करने के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। हालांकि फिन टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं, जबकि ड्वेन ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को शानदार शुरुआत दिलवाई थी। भारतीय गेंदबाजों के लिए इन दोनों का ही विकेट काफी अहम होगा।

जहां एक तरफ कॉनवे बड़े शॉट खेलकर मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं, तो वहीं फिन को अपनी हीटिंग पावर से विरोधी टीम के गेंदबाजों को धुलाई करने के लिए जाने जाते हैं। अगर यह सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक पिच पर टिक गई तो टीम इंडिया का मैच जीतने का सपना चकनाचूर कर सकता है।

Tagged:

shikhar dhawan Kane Willaimson IND vs NZ indian cricket team IND vs NZ 2022 team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.