IND vs NED: भारत के खिलाफ बड़े उलटफेर के इरादे से उतरेगे नीदरलैंड के कप्तान, प्लेइंग-XI में इन मैच विनर पर खेलेंगे दांव

Published - 27 Oct 2022, 06:03 AM

IND vs NED: भारत के खिलाफ बड़े उलटफेर के इरादे से उतरेगे नीदरलैंड के कप्तान, प्लेइंग-XI में इन मैच वि...

भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. भारत जहाँ पर जीत के इरादे से उतरेगी वही नीदरलैंड एक बड़े उलटफेर के साथ सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने की राह को आसान बनाना चाहेगी. पिछले मैच में हार के बाद नीदरलैंड की टीम एक बड़ी जीत की आस में भारत के लिए अपनी प्लेइंग में इस बड़े बदलाव के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी का मुकाबला करेगी. तो चलिए नज़र डालते है भारत के खिलाफ किन 11 खिलाडियों के साथ उठेंगे कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स.

IND vs NED: इन खिलाड़ियों पर होगा ठोस शुरुआत का जिम्मा

नीदरलैंड की टीम के लिए एक बार फिर विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'दाऊद पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते है. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ी कोई भी ख़ास प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे थे और टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत (IND vs NED) के खिलाफ दोनों ही खिलाड़ियों से एक बड़ी पारी की उम्मीद है. एक तरफ जहाँ मैक्स टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है वही पर विक्रमजीत सिंह सिर्फ 19 साल की उम्र में इस बड़ी भूमिका के लिए खुद के चयन को सही साबित करने के दबाव में भी तेज़ी से रन बनाकर टीम के लिए बड़ी शुरुआत देने की कोशिश करेंगे.

मध्यक्रम में दिखाई देंगे ये ताबड़तोड़ खिलाड़ी

टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए बेस डी लीडे नजर आ सकते है. टी20 क्रिकेट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले बेस भारत (IND vs NED) के खिलाफ भी एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे. बांग्लादेश के खिलाड़ वो पहली ही गेंद पर आउट हो गये थे और इसी के चलते भारत के खिलाफ मुकाबला उनके लिए अहम है.

नंबर चार पर कॉलिन एकरमेन एक बार फिर से टीम के लिए बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते है. कॉलिन ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ़ टीम को एक एंकर की तरह संभलते हुए शानदार अर्धशतक जमाया है. नंबर पांच पर टॉम कूपर नजर आयेंगे. पिछले मुकाबले में वो एक भी गेंद नहीं खेल पाए थे और एक गलतफ़हमी की वजह से रन आउट होकर सस्ते में विकेट गवां दिया था.

नंबर छह पर स्कॉट एडवर्ड्स मिडिल आर्डर को मजबूती देते हुए नज़र आ सकते है. उन्होंने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संभाला था लेकिन जीत की देहलीज़ पर नहीं पहुँचाया ऐसे में वो एक बार फिर से पिछले प्रदर्शनों को दोहराकर बेहतर पारी खेलने में सक्षम है.

निभा सकते है फिनिशर की भूमिका

रीलोफ वान डर मर्व टीम में एक आलराउंडर की भूमिका निभाने के साथ- साथ बोलिंग आलराउंडर की भी जिम्मेदारी निभाते है. रीलोफ को टीम ने टिम प्रिंगल की जगह मौका दिया जा सकता है जो पिछले मैच में सिर्फ 1 रन पर अपना विकेट गवां बौठे थे. ऐसे में उम्मीद है की वो टीम के लिए निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने में माहिर है. रीलोफ मैच में टीम की स्थिति के हिसाब से किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी करने में सक्षम है. बता दे की वो नंबर 3 से लेकर नंबर 6 हर नंबर पर 30 से ज्यादा के स्कोर बना सकते है.

गेंदबाज़ी की कमान होगी इनके साथ

टीम की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान फ्रेड क्लासेंन, पॉल वान मीकेरेन, बेस डी लीडे के हाथों में रहने वाली है. तीनो ही तेज़ गेंदबाज़ोन में पिछले मैच में मुश्किल मौकों पर कप्तान को विकेट तो चटका कर दिए लेकिन रनों की गति पर रोक लगाने में वो थोडा कम कामयाब हुए. पिछले मैच के सबसे सफल गेंदबाज़ वान मीकेरेन स्बाहित हुए थे जिन्होंने 2 विकेट अपने नाम किये थे. स्पिन डिपार्टमेंट में टीम के साथ शरिज़ अहमद, रीलोफ वान डर मर्व जैसे दो स्पिनर मौजूद है. जहाँ पर शरिज़ ने पिछले मैच में एक विकेट चटकाया था वही पर मार्व इंडियन टीम को थोडा मुश्किल में डाल सकते है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है दोनों ही खिलाड़ी मिडिल ओवर में रनों की गति पर रोक लगाने में भी सफल होने की पूरी कोशिश करेंगे.

IND vs NED: भारत के खिलाफ मुकाबले में ऐसी हो सकती है नीदरलैंड की प्लेइंग 11

IND vs NED

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'दाऊद, बेस डी लीडे, कॉलिन एकरमेन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, रीलोफ वान डर मर्व, फ्रेड क्लासेंन, पॉल वान मीकेरेन, बेस डी लीडे, शरिज़ अहमद

Tagged:

IND vs NED team india T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.