IND vs NED Match Report T20 World Cup 2022

IND vs NED: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 स्टेज के अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को एकतरफा मुकाबले में मात दी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में खेले गए इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

जहां उन्होंने खुद एक शानदार अर्धशतक जड़ा और उनका साथ देते हुए विराट कोहली-सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने भी अपनी-अपनी फिफ्टी पूरे करते हुए टीम इंडिया को 179 रन तक पहुंचाया। लिहाजा डच टीम को जीत के लिए 180 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए यह टीम सिर्फ 123 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 56 रनों से जीत अपने नाम की।

केएल राहुल हुए गलत फैसले का शिकार, रोहित ने जड़ा अर्धशतक

KL Rahul decided not to review his lbw decision after chatting with Rohit Sharma and replays showed it was missing leg stump, India vs Netherlands, Men's T20 World Cup, Sydney, October 27, 2022

भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले की तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे सही साबित करते हुए पहले उन्होंने ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था। हालांकि भारत को अपना पहला विकेट केएल राहुल(9) के रूप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गंवाना पड़ा था। क्योंकि केएल को ऑन फील्ड अंपायर ने LBW आउट करार दिया था। जिस पर रोहित शर्मा(53) ने रिव्यू लेने से मना कर दिया था, ऐसे में जब रीप्ले दिखाया गया तो गेंद स्टंप को मिस कर रही थी। लेकिन तब तक राहुल सिर्फ 9 रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट चुके थे।

विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Virat kohli And Suryakumar Yadav

जिसके बाद पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा रोहित शर्मा और विराट कोहली (62)के कंधों पर आ गया। दोनों ही बल्लेबाजो ने शुरुआत में अपना समय लिया और फिर हाथ खोलते हुए नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। विराट-रोहित के बीच 73 रनों की साझेदारी हुई, 84 के संयुक्त स्कोर पर भारत को दूसरा झटका हिटमैन के रूप में लगा। लेकिन तब तक वह 39 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना कार्य कर चुके थे।

रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव (51) ने भी अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। विराट-सूर्या की जोड़ी ने अंत के ओवर में विक्राल रूप धारण करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए, साथ ही अपनी-अपनी फिफ्टी करते हुए भारत का स्कोर 179 तक पहुंचाया।

IND vs NED: 123 रनों पर सिमटी नीदरलैंड्स, भारत ने 56 रनों से जीता मैच

Max O’Dowd of the Netherlands is bowled by Axar Patel of India during the ICC Men's T20 World Cup match between India and Netherlands at Sydney...

180 रनों का लक्ष्य जाहिर तौर पर नीदरलैंड्स के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला था। वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इसे और मुश्किल कर दिया था। शुरुआत में ही डच टीम को पहला झटका विक्रमजीत सिंह के रूप में सिर्फ 11 रनों के संयुक्त स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सिर्फ 9 रनों के भीतर मैक्स ओ डॉड भी चलते बने। तीसरे विकेट के लिए बास डी लीडे और कॉलिन एकरमन के बीच 27 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसने उनकी टीम को लड़ने का एक मौका दिया।
लेकिन फिर 47 के स्कोर पर विकेट गिरने के बाद कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। टॉम कूपर, टिम प्रिंगल, स्कॉट एडवर्ड्स बिना कुछ कमाल किए। जिसके चलते नीदरलैंड्स सिर्फ 123 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।