दूसरे मैच के अनसंग हीरो रहे अक्षर पटेल, VIDEO में देखें कैसे अपनी सूझबूझ से बचाई अंपायर की जान
Published - 29 Jun 2022, 11:28 AM

IND vs IRE: क्रिकेट मैदान पर चोट लगना कोई नई बात नहीं है। कई बार चोटे गंभीर नहीं होती हैं, तो कई बार खिलाड़ियों को ऐसी भी चोट लग जाती है जिससे उनका करियर खत्म हो जाता है। हालांकि ऐसी दुर्घटनाएं ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ देखने को मिली है। वहीं, IND vs IRE टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घट सकती थी, जिससे ग्राउंड अंपायर का करियर दांव पर लग सकता था। आइए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा मजरा....
IND vs IRE 2nd T20 मैच में अंपायर के साथ हो सकती थी दुर्घटना
दरअसल, आयरलैंड की पारी के 12वें में टैक्टर और टकर क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए मौजूद थे। उनकी इस पारी के दौरान गेंदबाजी अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। अक्षर ने इस ओवर की तीसरी गेंद टकर को फेंकी, जिसपर उन्होंने जोरदार शॉट जड़ा। गेंद टकर के बल्ले से टकराई और सीधा अंपायर जेरेथ मैकक्रीडी की तरफ चली गई। ऐसे में उन्होंने खुद को बचाने की कोशिश की।
— Bleh (@rishabh2209420) June 28, 2022
इस दौरान गेंदबाज अक्षर ने कैच लपकने के लिए डाइव लगाई, लेकिन बॉल उनके हाथ से टच होकर अंपायर की जांघ पर जाकर लग गई। इस सब में सबसे अच्छी बात ये रही की ना तो अक्षर पटेल को कुछ हुआ और न ही अंपायर जेरेथ मैकक्रीडी को। दुर्घटना टल जाने के बाद दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि, इस मैच में जेरेथ इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर अंपायर अपना डेब्यू कर रहे थे।
ऐसा रहा IND vs IRE 2nd T20 मैच
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए 77 रन बनाए। उनके अलावा दीपक हुड्डा ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली। ऐसी बल्लेबाजी के टीम इंडिया ने आयरलैंड के सामने 221 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा। दिए हुए टारगेट को चेज़ करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में रन ही बना पाई। इस तरह टीम इंडिया ने चार रनों से सीरीज अपने नाम की।
Tagged:
IND vs IRE IND vs IRE 2022 IND vs IRE latest news