IND vs ENG

एजबेस्टन में इंग्लैंड और इंडिया (IND vs ENG) के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया 416 रन बनाकर ऑलराउट हुई। वहीं, दिए हुए टारगेट को चेज़ करने उतरी इंग्लिश टीम की पारी पर बारिश ने फिर धावा बोल दिया है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को टी ब्रेक लेना पड़ा। ऐसे में बार-बार बारिश के चलते मुकाबले में रुकावट आने की वजह से फैंस परेशान नजर आए। जिसके बाद उन्होंने ICC और ECB की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई।

IND vs ENG: एक बार फिर बारिश ने निर्णायक मुकाबले में डाला खलल

IND vs ENG

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 15 ओवर के दौरान बारिश की वजह से मुकाबले को एक बार फिर से रुकवाना पड़ा। ओवर की पहली गेंद डाली ही थी कि बारिश फिर से विलं बनकर टीम इंडिया के सामने आ गई। बारिश की वजह से खिलाड़ियों को टी ब्रेक दिया गया।

बारिश के कारण खेल रुकने तक इंग्लैंड ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर जॉनी  बेयरस्टो और जो रूट की जोड़ी मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि बारिश रुक चुकी है। जिसके बाद अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया और ग्राउंड स्टाफ से बातचीत भी की।

सुपरसॉपर मैदान के कुछ हिस्सों को सुखाने में लगे हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकाबला साढ़े दस बजे शुरू हो सकता है । लेकिन बार-बार बारिश के कारण मैच को रोकने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए, जिसके चलते उन्होंने आईसीसी और ईसीबी के सोशल मीडिया पर क्लास ली थी।

IND vs ENG: बार-बार बारिश के कारण मैच रुकने से फैंस परेशान

One reply on “‘इंग्लिश वेदर का कोई भरोसा नहीं है’, बार-बार बारिश के कारण IND vs ENG 5th Test Match के रुकने से परेशान हुए फैंस”

Comments are closed.