एजबेस्टन में इंग्लैंड और इंडिया (IND vs ENG) के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया 416 रन बनाकर ऑलराउट हुई। वहीं, दिए हुए टारगेट को चेज़ करने उतरी इंग्लिश टीम की पारी पर बारिश ने फिर धावा बोल दिया है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को टी ब्रेक लेना पड़ा। ऐसे में बार-बार बारिश के चलते मुकाबले में रुकावट आने की वजह से फैंस परेशान नजर आए। जिसके बाद उन्होंने ICC और ECB की सोशल मीडिया पर क्लास लगाई।
IND vs ENG: एक बार फिर बारिश ने निर्णायक मुकाबले में डाला खलल
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 15 ओवर के दौरान बारिश की वजह से मुकाबले को एक बार फिर से रुकवाना पड़ा। ओवर की पहली गेंद डाली ही थी कि बारिश फिर से विलं बनकर टीम इंडिया के सामने आ गई। बारिश की वजह से खिलाड़ियों को टी ब्रेक दिया गया।
बारिश के कारण खेल रुकने तक इंग्लैंड ने 15.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट की जोड़ी मौजूद है। जानकारी के लिए बता दें कि बारिश रुक चुकी है। जिसके बाद अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया और ग्राउंड स्टाफ से बातचीत भी की।
सुपरसॉपर मैदान के कुछ हिस्सों को सुखाने में लगे हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकाबला साढ़े दस बजे शुरू हो सकता है । लेकिन बार-बार बारिश के कारण मैच को रोकने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए, जिसके चलते उन्होंने आईसीसी और ईसीबी के सोशल मीडिया पर क्लास ली थी।
IND vs ENG: बार-बार बारिश के कारण मैच रुकने से फैंस परेशान
What a shitty place to play cricket 🙄 it happens way often when India visits england for a test absolutely ridiculous
— Sreejith R (@Sreejit37973550) July 2, 2022
Fed up. Every time we travel to england it's raining
— ഗോപാലകൃഷ്ണൻ (@crazygopalaan) July 2, 2022
Try not to conduct tests in England during June(rainy season).
— Vyshnav Pradeep (@vysh30) July 2, 2022
English weather ka kuch bharosha nhi..🙄
— 🅼🆁.🅷🆄🅽🆃 😎 (@TCF_Tweets) July 2, 2022
बारिश का मौसम और चाय पकौड़ा साथ में, इंग्लैंड में बस यही करो pic.twitter.com/eHdAgfMUNA
— Prashant Pritam (@prashant_pritam) July 2, 2022
Rain 🤬
— Goutham (@Goutham73312783) July 2, 2022
Rain always saves England's A$$ whenever they need it 😏. #ENGvIND #INDvsENG #Edgbaston pic.twitter.com/OBFUJMbKFY
— Ankush (@Crickkush) July 2, 2022
England at an excellent position at Tea on Day 2. @daniel86cricket 🤣🤣🤣
— Arnesh De (@ArneshDe) July 2, 2022
We saw grounds being covered in full nowadays. England, a cricketing nation, generates very good revenue, knows rain plays a role, why not have better covers to not let the ground get damp and the time being wasted? #AskTheExpert #SonySportsNetwork #INDvsENG #ENGvIND
— Abhi Panchal (@iamabhi1909) July 2, 2022
England is India's bengalore. You can't predict the weather when there is a cricket match ☁️ #INDvsENG
— Kartheek Bulasara (@KBulasara) July 2, 2022
Comments are closed.