Bangladesh opt to bowl VS bAN

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश (IND vs BAN) का सामना करना है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना चौथा मुकाबला खेलना है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि यह भिड़ंत बांग्लादेश और टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में भविष्य तय करने वाली है। इसकी वजह यह है कि दोनों टीमें के पास इस समय बराबर के अंक हैं। वहीं इस मुकाबले से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि बांग्लादेश के पलड़े में जाकर गिरा।

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 का 35वां मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मुकाबले के शुरू होने से पहले टॉस प्रक्रिया हुई। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वह बांग्लादेश/टीम इंडिया के पलड़े में जाकर गिरा।

टॉस जीतकर शाकिब अल हसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। क्योंकि अगर टीम यह मुकाबला हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी भी हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी।

IND vs BAN मैच के लिए यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

IND vs BAN

भारत की प्लेइंग-XI– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की प्लेइंग-XI – नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।