उमेश यादव
उमेश यादव की टीम इंडिया में एंट्री सबसे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर हुई थी. अपने शुरुआती टेस्ट करियर में उमेश ने शानदार परफॉरमेंस करते हुए जमकर विकेट चटकाए. लेकिन धीरे धीरे उनकी गेंदबाज़ी में धार कम होती जा रही है. उनकी गेंदबाज़ी में अब वो पैना-पैन भी नजर नहीं आता है. बता दें कि उन्होंने अपने पिछले 5 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए महज 3 ही विकेट लेने में कामयाब हो पाये हैं.
उमेश यादव की उम्र इस समय 35 साल है. उनकी फिटनेस पर भी कई मौकों पर सवालिया निशान लग चूका है. बढती उम्र की वजह से उमेश यादव की गति में भी कमी आई है. ऐसे में युवा खिलाड़ी जैसे अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक खिलाड़ियों के रहते बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन उमेश यादव के लिए टेस्ट करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.