भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला मीरपुर में खेला जा रहा है। आज यानी शनिवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में इस मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए बिना किसी नुकसान के लिए 7 रन बना लिए थे।
जिसके बाद 24 दिसंबर को तीसरे दिन की शुरुआत में मेजबान टीम ने इस पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन टीम इंडिया ने टी ब्रेक तक 7 विकेट हासिल कर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली, लेकिन विराट कोहली की खराब फील्डिंग के बूते बांग्लादेश ने ताबड़तोड़ अंदाज में 197 रन बना डाले हैं।
IND vs BAN: लंच ब्रेक तक भारत ने हासिल की चार विकेट

तीसरे दिन का आगाज करने के लिए बांग्लादेश (IND vs BAN) की ओर से जाकिर हसन और शंटो की जोड़ी उतरी, जबकि गेंदबाजी के लिए सबसे पहले मोहम्मद सिराज आए। हालांकि बांग्लादेश टीम के लिए तीसरे दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को पहला झटका 17 रन के स्कोर पर लगा। रवि अश्विन ने शंटो को 13 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन भेजा। इसके कुछ समय बाद मोमिनुल हक (9) को टीम ने दूसरे विकेट के रूप में खोया।
उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने अपने नाम किया। इनके बाद मुशफ़िकुर रहीम (9) और शाकिब अल हसन (13) भी जल्दी आउट हो गए। लिहाजा लंच ब्रेक तक मेजबान टीम चार विकेट के नुकसान पर 71 रन बना सकी। जहां पहले सेशन में टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए, वहीं जाकिर और लिटन काफी देर तक क्रीज़ पर डटे रहे।
IND vs BAN: टी ब्रेक तक मेजबान टीम ने बनाए 195 रन
लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन में टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली फील्डिंग में बेहद ही खराब नजर आए। उन्होंने इस सत्र में तीन अहम कैच छोड़ी। हालांकि भारतीय गेंदबाजों और अन्य खिलाड़ी ने बांग्लादेश की विकेट हासिल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। पहले सेशन में चार विकेट हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में कुल तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जाकिर हसन (51), मेहदी हसन (0) और नुरुल हसन (31) को भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया।
इसी बीच लिटन दास इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों से खूब रन लूटे। वहीं, टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने 195/7 का स्कोर हासिल किया। जबकि क्रीज़ पर बल्लेबाजी करने के लिए लिटन दास (58) और तस्किन (15) की जोड़ी मौजूद है,