भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अखिरी मुकाबला वीरवार यानी 22 दिसंबर से खेला जाना है। ये मैच ढाका के मीरपुर में अब से कुछ देर में खेला जाएगा। वहीं मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए थे, जहां टॉस का सिक्का मेजबान के पक्ष में गिरा। लिहाजा शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs BAN: टॉस जीतकर मेजबान टीम ने चुनी बल्लेबाजी
भारत के बांग्लादेश दौरे का समापन होने वाला है। एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू हुए इस टूर का अंत टेस्ट मुकाबले से होगा। यह मैच 22 दिसंबर से शुरू किया जाएगा। अब से कुछ ही देर में मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इस मैच की पहली गेंद डाली जानी है। लेकिन उससे पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए।
टॉस का सिक्का बांग्लादेश की झोली में जाकर गिरा और कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों देशों की टीमें
भारत प्लेइंग XI: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश प्लेइंग XI: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद