टर्निंग पिच पर मोहम्मद शमी का धारधार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से गलत ठहराया। उन्होंने खतरनाक दिख रहे डेविड वॉर्नर को सबसे पहले 15 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसके कुछ देर बाद ही बायें हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी ट्रेविस हेड को भी सस्ते में आउट कर मेंहमान टीम की कमर ही तोड़ कर रख दी। वहीं इसके बाद उन्होंने दिल्ली की इस पिच पर कुहनमैन को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम को 263 पर ढ़ेर किया। शमी ने इस मुकाबले की पहली पारी में कुल 4 विकेट लिए। लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में केवल 2 ही ओवर फेंके थे।