IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रे्रेलिया के ऊपर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। कंगारू टीम ने खेल के तीसरे दिन लंच से पहले ही अपने घुटने टेक दिए।
भारत की जीत में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की बहुत अहम भूमिका रही है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान 100 टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा और हिटमैन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। इस जीत में 5 बड़ी बाते छिपी हुई है। जिन्हें हम अपने इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे है।
कोहली को गलत एल्बीडब्लू आउट
टीम इंडिया (IND vs AUS) के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली 5 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली के मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेलने के लिए उतरे थे। जहां उन्होंने खेल के तीसरे दिन अपने अंतरार्ष्ट्रीय करियर के 25 हजार रन भी पूरे किए। हालांकि, इन सब के बाद भी यह दिग्गज खिलाड़ी खेल के दौरान एक गलत फैसले की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था। बता दे कि कोहली पहली पारी में 44 रनों पर खेल रहे थे।
तभी नेथन लायन की एक गेंद पहले बल्ले पर लगकर सीधे पैड पर लगी। जिसे ऑनफील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। इसके बाद वह खेल के दूसरे और तीसरे दिन चर्चे में बने रहे। वहीं उन्होंने दूसरी पारी में टीम की जीत में 20 रनों का योगादन दिया। लेकिन, इस दौरान वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में बदले में नाकाम साबित रहे।