IND vs AUS: दिल्ली का किला भेदने के लिए हर हथकंडे अपनाएंगे पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI में 3 बड़े बदलाव तय

Published - 16 Feb 2023, 11:06 AM

IND vs AUS - Australia Probable XI vs India in Delhi Test

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का रोमांच मैच दर मैच और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। सीरीज से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मुकाबले में कांटे की जंग देखने को मिलेगी। लेकिन, भारतीय टीम की स्पिन तिगड़ी ने कंगारू बल्लबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। भारत ने इस मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की। कंगारू टीम को सीरीज के आगाजी मैच में पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

वहीं दिल्ली में होने वाले दूसरे मैच में पेट कमिंस एंड कम्पनी इज्जत बचाने के इरादे लेकर मैदान पर उतरेगी। वहीं श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इसी बीच मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के कप्तान और टीम मैनेजमेंट पहले मैच की गलती को दोहराने की कोशिश नहीं करेगी। ऐसे में इस सीरीज में बने रहने के लिए कंगारू टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

वॉर्नर और ख्वाजा करेंगे ओपिनिंग

मेरा परिवार क्रिकेट से अहम हैं', डेविड वार्नर ने वापस ली कप्तानी से बैन हटाने के लिए एप्लीकेशन | David Warner withdrawn application for lifting captaincy ban, check the reason ...

ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) के कप्तान पेट कमिंस जानते है कि डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा किस प्रकार के बल्लेबाज है। ये दोनों बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से भारत के गेंदबाजो के होश उड़ाने के लिए काफी है। हालांकि, यह दोनो दिग्गज बल्लेबाज पहले टेस्ट मैत में अपनी बल्लेबजी के कुछ खास प्रदर्शन कर पाए थे। ऐसे में यह दोनो दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते है।

मिडिल ऑर्डर में होगा बदलाव

पहले एशेज टेस्ट के लिए इस मध्यक्रम बल्लेबाज की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी - this middle order batsman returns to aus team for first ashes - Sports Punjab Kesari

पहले मैच हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) में कई बदलाव देखने को मिल सकते है। लेकिन, सबसे बड़ा बदलाव ट्रेविस हेड़ के रूप में होने वाला है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू रेन्शू को बाहर करके इस अनुभवी बायें हाथ के बल्लेबाज को टीम में जगह दे सकते है। वहीं उनके अलावा पहले पायदान पर मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ का टीम में खेलना तय है।

वहीं पीटर हैडस्कोंब और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी इस टीम का हिस्सा होने वाले है। ऐसे में टीम बल्लेबाजी क्रम में मजबूत दिखाई पड़ रही है। स्मिथ इस टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है। वहीं पिछले मैच की दूसरी पारी में नॉटआउट होकर पवेलियन लौटे थे।

मिचेल स्टार्क की हुई वापसी

Starc stitch free and aiming for ODI return

इस टीम (IND vs AUS) में बेहतरीन तेज गेंदबाजो की कमी नहीं है। लेकिन, मिचेल स्टार्क सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। जिस वजह से इस टीम के हार की सबसे बड़ी वजह यह भी रही। लेकिन, यह तेज गेंदबाज अब वापसी करने को तैयार है। अगले मैच में स्टार्क स्कॉट बोलेंड की जगह टीम में खेलते हुए नजर आने वाले है। उनके अलावा स्पिनर गेंदबाज में नेथन लायन टॉड मर्फी होंगे। वहीं पैट कमिंस उनका साथ देते हुए नजर आएंगे।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क

Tagged:

pat cummins indian cricket team ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.