VIDEO: मार्नस लाबुशेन की इस बदतमीजी का आर अश्विन ने दिया करारा जवाब, LIVE मैच में ही दे डाली खुली चेतावनी

Published - 09 Feb 2023, 07:09 AM

VIDEO: मार्नस लाबुशेन की इस बदतमीजी का आर अश्विन ने दिया करारा जवाब, LIVE मैच में ही दे डाली खुली चे...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की जंग शुरू हो चुकी है। इस रोमांचक सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबला भारतीय तेज गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों पर बुरी तरह से हावी है। तेज गेंदबाज शमी और सिराज ने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए है।

इसी बीच भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन (R Ashwin) अपनी फिरकी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को जमकर परेशान कर रहे है। टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 बैट्समेन मार्नस लबुशने को भी उनकी गेंदबाजी समझने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे दोनो दिग्गज खिलाड़ी एक-दूसरे से इस दौरान कुछ शब्दो का आदान-प्रदान भी करते हुए नजर आ रहे है।

R Ashwin की टर्न होती गेंद से लबुशने हुए परेशान

भारतीय टीम के गेंदबाज मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया पर बुरी तरह से हावी होती हुई नजर आ रहे है। हालांकि, शुरू के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद उपकप्तान स्टीव स्मिथ और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशने के बीच शानदार अर्धशतकीय साझेदारी हुई। खराब शुरूआत के बाद दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने कंगारू टीम को दोनों छोर से संभाल लिया है। लेकिन, पहले सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को आर अश्विन (R Ashwin) की गेंद को खेलना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

दरअसल, पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि अश्विन ने लाबुशने को एक गेंद डाली, जिस पर वो बुरी तरह बीट हुए और गेंद सीधे उनके शरीर के निचले हिस्से पर जा लगी। नागपुर की पिच पर अश्विन (R Ashwin) की गेंद को टर्न होते देख तो कमेंटेटर भी हक्के-बक्के रह गए। लेकिन, इसी दौरान आर अश्विन और लाबुशने के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। जहां रविचंद्रन उन्हें स्पिन की चेतावनी देते हुए नजर आए तो वहीं जवाब में लाबुशने भी उन्हें कुछ कहते हुए वीडियो में कैद हो गए।

स्मिथ और लबुशने के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गवाकर (IND vs AUS) पहले गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा असरदार साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कंगारू टीम की बल्लेबाजी क्रम की महज दूसरे ओवर में धज्जियां उड़ा कर रख दी है।

कंगारू टीम ने 2 विकेट सिंर्फ दूसरे ओवर में 2 रन पर गवा दिए है। हालांकि, क्रीज पर आईसीसी की टेस्ट रैकिंग के पहले और दूसरे पायदान के बल्लेबाज मार्नस लबुशने (47) और स्टीवन स्मिथ (18) जमे हुए है। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 32 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन है। हालांकि, इस मैच में अश्विन (R Ashwin) अभी तक एक भी विकेट लेने में नाकाम साबित हुए है।

Tagged:

मार्नस लाबुशेन border gavaskar trohpy 2023 IND vs AUS 1ST Test आर अश्विन Marnus Labuschagne indian cricket team r ashwin ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.