"इसका बेहद दुख होता है...", टेस्ट मैच जीतने के बावजूद इस बात से टूट गया रोहित शर्मा का दिल, खुद किया बड़ा खुलासा

Published - 11 Feb 2023, 02:55 PM

Rohit Sharma Statement After IND vs AUS Nagpur Test

IND vs AUS: नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद कर रख दिया। 5 दिनों के लिए निर्धारित टेस्ट मैच का नतीजा सिर्फ ढाई दिन के भीतर सामने आ जाएगा इसकी उम्मीद किसी भी क्रिकेट पंडित ने नहीं की थी। भारतीय सरजमीं पर कंगारू कमजोर साबित हो सकते हैं इसका अनुमान खुद उनकी बातों से लगाया जा सकता है। लेकिन इस प्रकार का निराशाजनक खेल क्रिकेट प्रेमियों के गले नहीं उतर रहा है। इसी बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी जीत के बावजूद एक बात सता रही है। जिसके बारे में उन्होंने मुकाबले के बाद होने वाली प्रेस वार्ता के जरिए अपने विचार व्यक्त किए।

Rohit Sharma ने इस बात पर जताया दुख

image

दरअसल, जब से भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आयोजन की बात हुई थी तब से भारतीय पिचों पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से तमाम तरह के आरोप लगाए जा रहे थे। खास तौर से नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी इसी प्रकार पिच को लेकर कई प्रकार की तोहमतें लगाई गई। कंगारू खेमे का मानना था कि भारत की ओर से पिच में छेड़-छाड़ की जा रही है और लगातार मीडिया समेत दिग्गजों के द्वारा इसी सुर में सुर मिलाए गए। अब जब मुकाबला खत्म हुआ तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। भारतीय कप्तान ने कहा,

यह दुख की बात है कि पिच के बारे में अधिक बात की जा रही है न कि खिलाड़ियों के कौशल और क्षमता के बारे में।"

भारत के अन्य खिलाड़ी भी दे चुके हैं जवाब

गौरतलब है कि इससे पहले भारत के अन्य खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से पिच को लेकर कही जा रही बातों का मुंह तोड़ जवाब दिया जा चुका है। रवींद्र जडेजा ने भारतीय पिच और स्थिति का बचाव करते हुए कहा कि जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो वो लोग हमारे लिए पिच पर घास छोड़ देते हैं। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लाइट में बैठने से पहले ही पिच को लेकर डरे हुए थे। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी इसी प्रकार जवाब दिया था। जब इरफान पठान ने दूसरे दिन के खेल के बाद अक्षर की बल्लेबाजी को लेकर सवाल पूछा था।

टीम इंडिया ने 132 रन और पारी से जीता मुकाबला

image

अंत में बात की जाए मुकाबले की तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को दिन में तारे दिखा दिए। 132 रन और पारी से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल करने के साथ ही कंगारुयों के मान-सम्मान को भी ठेस पहुंचा दी है। कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

लेकिन उनके बल्लेबाज उम्मीद के प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ 177 रन पर ही सिमट कर रह गए। जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बोर्ड पर लगाकर 223 रन की बढ़त हासिल की। जिसके जवाब में मेहमान टीम सिर्फ 91 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने पारी समेत 132 रन से जीत अपने नाम की।

यह भी पढ़ें - “उसे मौका मिला तो…”, इरफान पठान 23 साल के इस खिलाड़ी को मानते हैं दूसरा सचिन, घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है तहलका

Tagged:

IND vs AUS 2023 ind vs aus Border-Gavaskar trophy Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.