IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े डर से खेल गए रोहित शर्मा, दूसरे दिन जडेजा-अक्षर ने कंगारुयों के मुंह पर जड़ा तमाचा
Published - 10 Feb 2023, 01:17 PM

Table of Contents
IND vs AUS: बार्डर गावास्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 ऑलआउट हो गई. वहीं भारतीय टीम दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाकर 144 रनों की बढ़त बना ली है. वहीं इस टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोप लगाए जा रहे थे कि नागपुर यह पिच कंगारूओं के खब्बू यानि बाएं हाथ के बल्लेबाजों अच्छा खास परेशान कर सकती है. लेकिन इस पिच भारतीय टीम के बांए हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने उनकी इस गलत-फहमी को पूरी तरह से दूर कर दिया.
IND vs AUS: नागपुर में चला जडेजा-अक्षर का जादू
ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत आने से पहले कानपुर की पिच को लेकर क्या कुछ नहीं कहां, उन्होंने पहले टेस्ट पहले पिच पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे. बता दें कि टॉप-8 में से 6 बल्लेबाज बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. इनमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ, ट्रेविस हेड और एश्टन एगर शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया का मानना था कि यह पिच उलटे हाथ से खेलने वाले कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड को भी बाहर किया था.
लेकिन दूसरे दिन खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के बांए हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने उनकी इस गलत-फहमी को पूरी तरह से दूर कर दिया. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (66*) और अक्षर पटेल (Axar Patel) (51*) रनों की पारी खेलकर कर टीम इंडिया के स्कोर 321 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच 81 रनों की पार्टनशिप हुई.
दूर हुई ऑस्ट्रेलिया की गलत फहमी
इन दोनों खिलाड़ियों रन बनाने के बाद यह बात तो साबित होती है कि ऑस्ट्रेलिया के द्वारा लगाए गए आरोप पुरी तरह से निराधार है. उनका सवालों का नागपुर की पिच से कोई मेल नहीं खा रहा है. अक्षर- जडेजा जिस पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
उसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया बांए हाथ के बल्लेबाजों ने बैटिंग की. लेकिन कंगारू बल्लेबाज पिच का मिजाज सही तरह से पढ़ नहीं पाए. लेकिन रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने घरेलू कंडीशन का जमकर फायदा उठाया. यही कारण की दोनों बल्लेबाजों के अर्धशकतीय पारी खेली.
क्या अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया गलत फहमी फैलाने पर मांगेंगा माफी
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस पिच को लेकर भारत पर निष्पक्ष पिच नहीं बनाने के आरोप लगाए थे. वैसे भी मैच से पहले कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारतीय पिचों को लेकर काफी बयानबाजी की फॉक्स स्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट्स में दांवा किया था कि जिन लोगों ने पिच को करीब से देखा है उन्होंने बताया कि जहां पर दरारें हैं वहां पानी नहीं डाला जा रहा जितनी की पिच के बाकी हिस्सों में डाली गई हैं.
उसने इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ साजिश करार दिया. लेकिन बांए हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की बल्लेबाजी देखने को बाद उन्हें जरूर एहसास हुआ होगा कि उन्होंने इस पिच को लेकर जो कुछ भी अफवाहें फैलाई वह बिल्कुल झुठ निकली.
Steve Smith thinks left-handers could have it particularly tough in Nagpur #INDvAUS pic.twitter.com/EudwrlHIRu
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 7, 2023
Tagged:
IND vs AUS 2023 ravindra jadeja axar patel ind vs aus