Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 263 रनों पर सिमट गई. शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 262 रन बनाए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 62 रनो बढ़त बना ली है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने लाइव मैच के दौरान बेशर्मी की सारे हदें पारी कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Marnus Labuschagne ने लाइव मैच में उतारा पजामा

Marnus Labuschagne
Marnus Labuschagne

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट गंवाकर 61 रन बना 61 रन बना लिए हैं.  लेकिन ट्रेविस हेड 39 और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं इस दौरान एक ऐसी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो सकते हैं.

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे नजारे कैमरे में कैद हो जाते हैं. जिसके बारे में कल्पना करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा कुछ नजारा दिल्ली के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के छठे ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने लाइव मैच अपना पजामा उतार कर एल गार्ड और थाई पैड ठीक करते हुए नजर आ रहे है. हैरानी की बात ये है कि उनके थाई पैड पर कथित रूप से मैट रेनशॉ का नाम लिखा हुआ था. जिसके बाद यह घटना कैमरे में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो…

यह भी पढ़े: VIDEO: धांसू पारी खेलने के बावजूद शतक से चूकने पर भावुक हुए अक्षर पटेल, पैट कमिंस के अद्भुत कैच पर नहीं कर पाए यकीन

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...