"यह अच्छा नहीं हुआ...", नागपुर टेस्ट को लेकर फिर रोया ऑस्ट्रेलिया, भारत पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए ICC से की एक्शन की मांग
Published - 13 Feb 2023, 07:59 AM

Table of Contents
IND vs AUS: नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हार झेलनी पड़ी. हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टर्निंग ट्रैक पर कमजोरी भी एकबार फिर से सबके सामने आ गई. अब ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए रणनीति बना रहा है और उसकी रणनीति में सबसे उपर है स्पिनर्स को कैसे खेला जाए. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली जाने से पहले नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (VCA) की पिच पर अभ्यास करने की योजना बनाई लेकिन वीसीए स्टेडियम (VCA) के क्यूरेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया की इस रणनीति को फेल कर दिया.
पिच पर दिखा पानी
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली निकलने से पहले विद्रभ स्टेडियम (VCA) में अभ्यास करना चाहती थी और इसके लिए मैनेजमेंट को सूचना दी थी लेकिन जब खिलाड़ी अभ्यास के लिए स्टेडियम में पहुँचे पिच पर पानी था. ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास से रोकने के लिए पिच पर क्यूरेटर्स ने जानबूझकर पानी डाला था. ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजेमेंट ने क्यूरेटर के इस कार्य को गलत और दुर्भावना से प्रेरित बताया है.
हमारे लड़के शरारती नहीं
इस मामले पर अपनी बात रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने न्यूज एजेंसी सेना से कहा, "हमारे पास 17 खिलाड़ियों की टीम है. सभी को अभ्यास के लिए अलग अलग सत्र चाहिए. इसलिए हमने वीसीए स्टेडियम मैनेजमेंट से अभ्यास के लिए समय की मांग की थी. हमारे लड़के शरारती नहीं कि पिच को कोई नुकसान पहुँचाते. हमें अगले गेम की तैयारी करनी थी लेकिन अभ्यास के समय पिच पर पानी छोड़ा जाना खेल भावना के विपरीत है."
ICC से हस्तक्षेप की मांग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हिली (Ian Healy) ने नागपुर के क्यूरेटर्स द्वारा अभ्यास सत्र से पहले पिच पर पानी डालने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इस मामले में ICC से हस्तक्षेप की मांग की है. हिली ने कहा है कि, "जब अभ्यास के लिए अनुरोध किया गया था तो उनके लिए बिना सोचे-समझे विकेट पर पानी डालना भयानक था और इसमें सुधार करना होगा. यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है."
दिल्ली में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट में स्पिन गेंदबाजी का मुकाबला करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पूरी तैयारी कर रही है साथ ही भारत को भी स्पिन गेंदबाजी के जाल में फंसाने की योजना पर काम कर रही है. इसी के तहत मिचेल स्विपसेन की जगह मैट कुहनमैन को टेस्ट स्कवैड में शामिल किया गया है. स्विपसेन अपने पहले बच्चे के जन्म के वक्त अपने परिवार के साथ रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं. वे तीसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ सकते हैं.
Tagged:
icc ind vs aus