IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फऱवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में शुरु हो रहा है. महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझ रही दोनों ही टीमें इस टेस्ट में जीत के लिए प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रही हैं.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की तरफ से कुछ ऐसा किया गया है जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम क्रिकेट वर्ल्ड में शुरु से ही बदनाम रही है. किसी भी सीरीज के शुरु होने के पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियन मीडिया मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने के लिए कुछ अटपटा करते हैं. नागपुर टेस्ट के पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
भारत को दिलाई इस शर्मनाक हार की याद
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट पर नजर रखने वाली आधिकारिक वेबसाइट के ट्वीटर अकाउंट cricket.com.au से एक वीडियो पोस्ट की गई है. ये वीडियो 2020-21 के दौरान ऑस्ट्रेलिया इंडिया के बीच हुई एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) की है. उस टेस्ट की पहली पारी में इंडिया ने 244 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेट दिया था.
लेकिन दूसरी पारी में इंडिया सिर्फ 36 के स्कोर पर आउट हो गई थी और ये मैच 8 विकेट से हार गई थी. ट्वीटर अकाउंट से इंडिया की दूसरी पारी का वीडियो साझा किया गया है जिसमें इंडिया 36 रन पर सिमट गई थी. वीडियो के माध्यम से जहां इंडियन टीम का मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है वहीं ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के आत्म विश्वास को बढ़ाने का प्रयास भी है.
All out for 36 😳
The Border-Gavaskar Trophy starts on Thursday! #INDvAUS pic.twitter.com/Uv08jytTS7
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2023
ऐतिहासिक हार भूला ऑस्ट्रेलिया
इंडियन क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट का वीडियो तो पोस्ट कर दिया है लेकिन वे पूरी टेस्ट सीरीज का परिणाम भूल गए हैं. एडिलेड में पहला टेस्ट गंवाने के बाद इंडिया ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट हराया था. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था जबकि चौथा टेस्ट इंडिया ने 3 विकेट से जीत 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी.
पहले टेस्ट के बाद कोहली इंडिया लौट आए थे तब रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इंडिया ने सीरीज में गाबा पर जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के गुरुर को तोड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई एक जीत के चक्कर में उस ऐतिहासिक हार को भूल गए हैं.
ये रहे थे भारत की जीत के हीरो
2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज इंडिया के लिए काफी मुश्किल थी. कई सीनियर खिलाड़ी जहां चोटिल थे वहीं कोहली अपनी बेटी के जन्म के वक्त परिवार के साथ रहने के लिए इंडिया लौट आए थे. ऐसे में रहाणे, गिल, पंत, अश्विन, हनुमा विहारी और जडेजा जैसे खिलाड़ी इंडिया की जीत के हीरो बनकर उभरे थे.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, सामने आई बड़ी वजह