IND vs AUS: रोहित के शतक के बाद जडेजा-अक्षर की खूंटागाड़ बल्लेबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, नागपुर में जीत के करीब भारत

Published - 10 Feb 2023, 11:34 AM

IND vs AUS

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। 9 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुरू हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया 144 रनों से आगे है। 10 फरवरी को इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। जहां भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाए हुए दिन के अंत तक 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल में 22 वर्षीय टॉड मर्फ़ी ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

IND vs AUS: भारत ने बनाए 371 रन

IND vs AUS

भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने नागपुर टेस्ट में पहले दिन खराब बल्लेबाजी का नजराना पेश करते हुए पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन केएल राहुल का विकेट खोकर 77 रन का स्कोर हासिल किया। 10 फरवरी यानी मैच के दूसरे दिन इस पारी को आगे बढ़ाते हुए रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। इन दोनों के बीच 98 रन की साझेदारी हुई।

लेकिन दूसरे दिन के खेल में लंच ब्रेक से पहले ही मर्फी के हाथों अपना विकेट गंवा बैठें। उनके आउट होने के बाद क्रीज़ पर चेतेश्वर पुजारा, मगर वह 7 रन ही बना सके और मर्फ़ी के गेंद पर पवेलियन लौटे। लिहाजा लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर 151 रन रहा। इसके अलावा लंच तक कंगारू टीम ने मर्फ़ी के दम पर दो विकेट निकाले।

Rohit Sharma ने खेली शानदार शतकीय पारी

दूसरे सत्र (IND vs AUS) में 151 रन के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए विराट और रोहित की जोड़ी फिर से मैदान पर उतरी। लेकिन विराट ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और 12 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इनके बाद 8 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार ने अपना विकेट गंवाया। चायकाल तक भारत ने इन दोनों का ही विकेट खोया। जबकि रोहित शर्मा ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाला और अपने टेस्ट क्रिकेट क्रिया का 9वां शतक जड़ा। इसके अलावा उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 59 रन की साझेदारी भी की। जिसके बदौलत मेजबान टीम ने 49 रन की बढ़त हासिल की। टी ब्रेक तक भारत का स्कोर 226/5 का रहा।

IND vs AUS: Ravindra Jadeja की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई भारत को शानदार बढ़त

IND vs AUS

चायकाल खत्म होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए फिर से रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा की जोड़ी आई। क्रीज़ पर वापिस आने के कुछ समय बाद ही रोहित पैट कमिंस के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे और 15 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 120 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के कुछ समय बाद टीम ने केएस भरत का विकेट भी खो दिया, जो 8 रन ही बना सके थे।

कप्तान की कप्तानी पारी खत्म होने के बाद जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने सारा दारोमदार संभाला। दूसरे दिन के खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज क्रीज़ पर बर्फ की तरह जम गए और रन बटोरते रहे। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को शानदार बढ़त दिलाई। साथ ही दोनों के बीच 81 रन की पार्ट्नर्शिप हुई।

Tagged:

kl rahul Virat Kohli indian cricket team Suryakumar Yadav Rohit Sharma ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.