देश के बाहर भारतीय टीम अपनी अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेलने जा रही है. 17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में यह टेस्ट मैच शुरू होगा. इस मैच में 2 युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास अपना टेस्ट डेब्यू करने का सुनहरा मौका है. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन्ही 2 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.
शुभमन गिल को मिल सकता टेस्ट डेब्यू का मौका
एडिलेड टेस्ट मैच में शुभमन गिल को डेब्यू का मौका मिल सकता है. बता दें, कि पिछले कई टेस्ट सीरीज से वह भारतीय टीम के साथ है, लेकिन अब सीरीज के तीसरे टेस्ट में टीम मैनेजमेंट उन्हें डेब्यू का मौका दे सकता है.
शुभमन गिल का घरेलू रिकॉर्ड बहुत शानदार है. वह अबतक 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 68.78 की शानदार औसत से 2270 रन बना चुके है. वहीं उन्होंने 58 लिस्ट ए के करियर में 45.35 की औसत से 2313 रन बनाये हुए हैं.
शुभमन का जन्म 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का नामक एक छोटे से शहर में हुआ था. शुभमन गिल अंडर-19 विश्व कप 2018 के ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीत चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीत पाया था.
नवदीप सैनी के पास भी डेब्यू का मौका
नवदीप सैनी के पास भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका होगा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का तो प्लेइंग इलेवन में स्थान पक्का हैं. साथ ही भारतीय टीम को तीसरे तेज गेंदबाज की जरुरत होगी. ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
सैनी का जन्म 23 नवंबर 1992 को हरियाणा के करनाल में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. नवदीप सैनी अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी शानदार फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं.
नवदीप सैनी अब तक भारतीय टीम के लिए 7 वनडे में 6 विकेट और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में डेब्यू के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके डेब्यू का इंतजार 17 दिसंबर को खत्म हो सकता है.