इमरान ताहिर

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का विजयरथ रोका और 69 रनों से हराकर अंक तालिका की बादशाहत हासिल कर ली है। इस मैच में मोईन अली फिट नहीं थे, जिसके बाद कप्तान ने इमरान ताहिर (Imran Tahir) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और ताहिर ने गेंदबाजी तो अच्छी की ही, साथ ही उनके द्वारा किया गया रन आउट अहम रहा।

चेन्नई के लिए खेलना मेरे लिए हैं गर्व की बात

imran tahir

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में पहला मैच खेलने वाले इमरान ताहिर काफी खुश हैं कि उन्हें खेलने का मौका मिल सका। इमरान ताहिर ने इस मैच में अपने स्पेल में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। Imran Tahir ने मैच खत्म होने के बाद कहा,

“मैं बस अपने मौके का इंतजार कर रहा था, लेकिन वास्तव में बाकी के खिलाड़ी अच्छा कर रहे थे। वाकई में एक बार फिर से चेन्नई के लिए खेलकर बहुत अच्छा लग रहा है, यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मेरे हिसाब से मैंने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। अभी जिस उम्र से मैं गुजर रहा हूं उसको देखते हुए मैं मैदान पर बिल्कुल भी स्लो नहीं था। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं और चीजों को बहुत गंभीर रुप से लेता हूं।”

रन आउट को लेकर Imran Tahir ने दी प्रतिक्रिया

imran tahir

रविंद्र जडेजा के तूफान के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम घुटने टेकती नजर आ ही रही थी। तभी काइल जैमिसन को 16 रन इमरान ताहिर ने अपनी डायरेक्ट हिट से आउट कर दिया। Imran Tahir ने इस रन आउट के बारे में बात करते हुए कहा,

“मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है कि मैंने टीम के लिए एक शानदार रन आउट किया। लोगों को लगता है कि उम्र के साथ आप धीमे हो जाते हैं, मैं पहले थोड़ा धीमा था, पहला खेल और यह गर्म था। लेकिन मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैंने टीम के लिए 100% खेल दिखाया। जड़ेजा मैंने उन्हें नेट्स पर घंटों बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी करते देखा है और वास्तव में उन्होंने बढ़िया काम किया।”