SHA vs DUB - Dream 11 Predictions
SHA vs DUB - Dream 11 Predictions

IGM vs SGD Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –CBFS T-10 League, 2022

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 डिटेल्स:

PAK vs HK: sharjah cricket stadium

IGM vs SGD के बीच 24वां मैच 29 नवंबर को Sharjah Cricket Stadium, Sharjah, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच 08:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 प्रीव्यू: 

CBFS T-10 League, 2022 मे आज टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला जाएगा जिसमें IGM टीम का सामना SGD   टीम से होगाIGM टीम ने अपने पिछले मुकाबले में KWN  टीम को 48 रनों से शिकस्त दी है जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। IGM टीम की इस जीत में हजरत लुकमान, संदीप सिंह, दानिश कुरैशी  जैसे खिलाड़ियों ने निर्णायक भूमिका निभाई है तो वहीं दूसरी ओर SGD टीम ने अपने पिछले मुकाबले में DCS टीम को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है।

SGD टीम की तरफ से अरफिन जब्बार, सैयद मोहम्मद हुसैन जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आज के मुकाबले में जहां IGM टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी वही SGD टीम अपने पिछले  प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। 

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 मौसम रिपोर्ट:

आसमान साफ रहने की संभावना है। तापमान 25-30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 पिच रिपोर्ट:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नजर आया है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 104 रन है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड:

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश IGM:

आसिफ मुमताज (c), अहमद शफीक, अताउल्लाह, हमीद खान, हैरी भारवाल, हजरत लुकमान, संदीप सिंह (wk), शाहनवाज खान, तौकीर रियासत, विष्णु सुकुमारन, दानिश कुरैशी

संभावित एकादश SGD:

अकील सिद्दीकी, मंसूर मिर्ज़ा (c), तारिक मदनी, मुहम्मद रज़ा, सलमान अकबर, अरफिन जब्बार (wk), सैयद मोहम्मद हुसैन, उमर ज़मान, सामी खान, आदित्य सिंह, मुनीब बेग

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

अरफिन जब्बार: यह SGD टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है। यह अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट के 3 मुकाबलों में 96 रन बनाए हैं। ड्रीम टीम में यह बल्ले के साथ विकेट के पीछे से भी अच्छे अंक दिला सकते हैं। 

संदीप सिंह: यह IGM टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है जो की अपनी  टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट के तीन मुकाबलों में 62 रन बनाए हैं। इन पर अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी। 

विष्णु सुकुमारन: यह IGM टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी टीम के लिए यह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। इन्होंने पिछले मुकाबले में 24 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की शानदार पारी खेली थी। आज इनसे एक और आकर्षक पारी की उम्मीद रहेगी। 

हजरत लुकमान: यह IGM टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है। इन्होंने अपने पिछले मुकाबले में मात्र 18 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53 रनों की आक्रामक पारी खेली थी और दो बल्लेबाजों को आउट किया था। ड्रीम टीम में यह कप्तान या उप कप्तान के लिए लोगों की पहली पसंद रहेंगे। 

सैयद मोहम्मद हुसैन: यह SGD टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर है। यह इस टूर्नामेंट में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन गेंदबाजी में इन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं। ड्रीम टीम में इनको शामिल करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। 

दानिश कुरैशी: यह IGM टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 मुकाबलों में 5 विकेट हासिल किए है। ड्रीम टीम के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। 

हमीद खान: यह IGM टीम के सलामी बल्लेबाज है। यह बल्लेबाजी के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इन्होंने इस टूर्नामेंट के तीन मुकाबलों में 44 रन बनाए है। ड्रीम टीम के लिए यह एक उपयोगी खिलाड़ी है। 

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान: हजरत लुकमान, हमीद खान

उपकप्तान: विष्णु सुकुमारन, अरफिन जब्बार

ड्रीम 11 टीम 1:

IMG 20221129 182242 290

विकेटकीपर: संदीप सिंह, अरफिन जब्बार

बल्लेबाज: विष्णु सुकुमारन, हमीद खान, मंसूर मिर्ज़ा

ऑल राउंडर: हजरत लुकमान, तौकीर रियासत, सैयद मोहम्मद हुसैन

गेंदबाज: दानिश कुरैशी, शाहनवाज खान, तारिक मदनी

ड्रीम 11 टीम 2:

IMG 20221129 182242 871

विकेटकीपर: अरफिन जब्बार

बल्लेबाज: आसिफ मुमताज, विष्णु सुकुमारन, हमीद खान, मंसूर मिर्ज़ा

ऑल राउंडर: हजरत लुकमान, तौकीर रियासत, सैयद मोहम्मद हुसैन

गेंदबाज: दानिश कुरैशी, हैरी भारवाल, तारिक मदनी

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 विशेषज्ञ सलाह:

यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है इसलिए इस पर 1-4-3-3 के संतुलन के साथ जाना सही निर्णय रहेगा। 

IGM vs SGD CBFS T-10 League, 2022 मैच 24 संभावित विजेता:

IGM टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। यह टीम ज्यादा संतुलित और बेहतर नजर आ रही है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE 

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  RankingsCricket News and Updates | Cricket Live

Ashish Khudania

Am a blog writer